हार की शर्म से बेपरवाह इंग्लैंड! नशे में धुत खिलाड़ियों का वीडियो हुआ वायरल, जश्न पर उठे रहे सवाल
एशेज टेस्ट सीरीज के 3 मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद अब एक बार फिर से इंग्लैंड टीम चर्चा में आ गई है. दरअसल, टीम के कुछ खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस सवाल उठा रहे हैं.
नई दिल्ली: एशेज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. हालांकि इंग्लैंड पहले ही सीरीज से हार चुकी है. इंग्लिश टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3-0 से पहले ही मात दे दी है. लेकिन इसी बीच बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम के दो खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो इंग्लिश खिलाड़ी नशे में धुत नजर आ रहे हैं. अब खिलाड़ियों के इस जश्न मनाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इन खिलाड़ियों का वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर जिन दो खिलाड़ियों का वीडियो वायरल हो रहा है वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन डकेट और जैकब बेथेल हैं. दोनो खिलाड़ियों के कई वीडियो सामने आए हैं जोकि फैंस को पसंद नहीं आ रहे हैं. कुछ लोगो का तो यह सवाल भी है कि एशेज सीरीज में मिली करारी हार के बाद वह जश्न कैसे मना सकते हैं.
वीडियो आया सामने
दरअसल, जो वीडियो सामने आया है उसमें बेन डकेट दिखाई दे रहे हैं जोकि रास्ता भटक गए हैं. वह अपने होटल के कमरे तक लौटने को लेकर असमंजस में है. लेकिन वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने उनसे मजाक करते हुए पूछा कि क्या उन्हें ट्रेनिंग ग्राउंड पर वापस लौटने के लिए कैब करना है.
वहीं बेथेल का भी एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें वह एक युवा ऑलराउंडर को वेपिंग करते नजर आ रहे हैं, जबकि एक दूसरे क्लिप में वह एक नाइटक्लब में एक अज्ञात व्यक्ति के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड करेगी जांच
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट इस पूरे मामले की जांच करेगी. बता दें इंग्लैंड पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा है कि एशेज सीरीज़ के बीच नोसा में लिए गए ब्रेक के दौरान खिलाड़ियो के कथित रूप से ज्यादा शरा पीने को लेकर जांच की जाएगी.
क्या इज्जत बचा पाएगी इंग्लिश टीम
बता दें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इंग्लैंड अच्छी स्थिती में नहीं दिखी. टीम को लगातार संघर्ष करते देखा गया.
बता दें अब तक दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए हैं और तीनों ही मैच में इंग्लिश टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अभी भी दो मैच शेष है, जोकि इंग्लैंड के पास अपनी इज्जत बचाने का आखिरी मौका है.
और पढ़ें
- भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने क्रिकेट टीम का किया ऐलान, वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होगा ये दिग्गज खिलाड़ी
- दूसरे T-20 में श्रीलंका के खिलाफ दहाड़ी भारत की शेरनियां, शेफाली की तूफानी बल्लेबाजी; सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त
- इतिहास रचने से मात्र एक रन दूर कोहली, सचिन के इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट