Ashes 2025: 35 साल की उम्र में मिचेल स्टार्क ने दिखाई गजब की फुर्ती, वीडियो में देखें कैसे एक हाथ से लपका कैच

एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल का कैच लपका है और इसका वीडियो सामने आया है.

Grab from X
Praveen Kumar Mishra

पर्थ: एशेज 2025 का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पिच से तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिल रही है और यही कारण है कि खेल के पहले दिन ही 19 विकेट गिरे. तो वहीं दूसरे दिन भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला.

दरअसल, पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी जैक क्रॉली को जीरो के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. हालांकि, स्टार्क ने हैरान करने वाला कैच लपका.

मिचेल स्टार्क ने दिखाई गजब की फुर्ती

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी शुरु हुई और स्टार्क ने पहले ही ओवर में विकेट चटका लिया.

स्टार्क ने क्रॉली को जीरो के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इस दौरान क्रॉली ने एक शॉट खेला और गेंद सीधे स्टार्क की तरफ जा रही थी. इसके बाद स्टार्क ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया. ये कैच बेहतरीन था क्योंकि स्टार्क अपने रनअप में थे.

यहां पर देखें मिचेल स्टार्क के कैच का वीडियो-

पहली पारी में स्टार्क का आया था तूफान

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में मिचेल स्टार्क का तूफान देखने को मिला था. उन्होंने इस पारी में 7 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी. इसी वजह से इंग्लिश टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. स्टार्क ने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला था.

पहले दिन गिरे थे 19 विकेट

पर्थ में पहले दिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था. इस दिन कुल 19 विकेट गिरे थे, जहां पर तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिल रही थी. इंग्लैंड ने 10 विकेट गंवाए और 172 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अच्छा खेल नहीं दिखा सकी 132 रनों पर सिमट गई. पहले दिन उन्होंने 9 विकेट गंवा दिए थे और आखिरी विकेट दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद गंवाया. इस तरह से वे इंग्लिश टीम से 40 रन पीछे हो गए थे.