अर्जेंटीना के लिए टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे लियोनल मेस्सी! कोच ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए दी बड़ी जानकारी

फीफा वर्ल्ड कप 2026 अमेरिका में जून में खेला जाना है. इसके लिए ग्रुप और शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है. इसी बीच अब लियोनल मेस्सी के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2026 की दौड़ अब तेज हो चुकी है. हाल ही में हुए ग्रुप ड्रॉ में दुनिया भर की टीमों को उनके पूल के प्रतिद्वंद्वियों का पता चल गया. इस 48 टीमों वाले टूर्नामेंट में 104 मुकाबले खेले जाएंगे, जो अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में 11 जून से शुरू होगा. 

खास तौर पर अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है, जहां लियोनेल मेस्सी के वर्ल्ड कप में भाग लेने पर कोच लियोनेल स्कालोनी ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि मेस्सी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं.

ग्रुप ड्रॉ का रोमांचक पल

वॉशिंगटन में हुए ड्रॉ समारोह ने दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों को बांध लिया. यहां बर्फबारी के बीच कैनेडी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी-अपनी टीमों के नाम वाली गेंदें निकालीं. 

अर्जेंटीना का ग्रुप का कार्यक्रम

अर्जेंटीना को ग्रुप जे में रखा गया है. वे अपना पहला मैच 16 जून को कंसास सिटी या सांता क्लारा में खेलेंगे. इसके बाद ऑस्ट्रिया और जॉर्डन से भिड़ेंगे. याद रहे, 2022 में अर्जेंटीना ने सऊदी अरब से शुरुआती हार झेली थी लेकिन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब जीता था. इस बार भी वे चैंपियनशिप डिफेंड करने को तैयार हैं.

अमेरिका की शुरुआत और अन्य ग्रुप्स

मेजबान अमेरिका को ग्रुप डी में डाला गया. वे 12 जून को इंग्लवुड में पैराग्वे से भिड़ेंगे. फिर 18 जून को सिएटल में ऑस्ट्रेलिया और 25 जून को फिर सोफी स्टेडियम में तुर्की, रोमानिया, स्लोवाकिया या कोसोवो में से किसी एक से खेलेंगे. 

अन्य ग्रुप्स में ब्राजील जैसे पांच बार के चैंपियन से लेकर नए आगमन कैप वर्डे, कुरासाओ, जॉर्डन और उज्बेकिस्तान जैसी टीमें शामिल हैं. कुरासाओ के कोच डिक एडवोकाट ने कहा कि उनके छोटे द्वीप के लोग जर्मनी के खिलाफ ओपनर को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

मेस्सी का वर्ल्ड कप सफर

अब बात आती है फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेस्सी की. टूर्नामेंट के दौरान वे 39 साल के हो जाएंगे. 2022 के वर्ल्ड कप में उन्होंने अर्जेंटीना को पहला खिताब दिलाया था, जो उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाम था. हालांकि, अभी तक उन्होंने 2026 के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है.

कोच लियोनेल स्कालोनी ने एक इंटरव्यू में अपडेट देते हुए कहा, "हम मेस्सी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. सब कुछ ठीक चल रहा है." स्कालोनी का यह बयान साफ इशारा देता है कि मेस्सी के खेलने की संभावना मजबूत है. अगर वे खेलते हैं, तो यह उनका रिकॉर्ड छठा वर्ल्ड कप होगा. प्रशंसक पहले से ही उनके गोल और ड्रिबलिंग के लिए बेताब हैं.