IND Vs SA

प्रैक्टिस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अहमदाबद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि प्लेयर्स ने ये ट्रिब्यूट इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान दिया.

@BCCI
Praveen Kumar Mishra

Ahemdabad Plane Crash: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुक्रवार, 13 जून को बेकेनहम के केंट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने एक मिनट का मौन रखा और काली पट्टी बांधकर पीड़ितों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. यह भावनात्मक पल क्रिकेट से परे एकजुटता और संवेदना का प्रतीक था.

12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट A171 टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही शहर के बीजे मेडिकल कॉलेज के एक भवन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे. इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई, और केवल एक व्यक्ति जीवित बचा. इस त्रासदी ने पूरे विश्व को स्तब्ध कर दिया.

भारतीय टीम का संवेदनशील इशारा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में कहा, "बेकेनहम में इंट्रा-स्क्वॉड मैच में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ काली पट्टी बांधे हुए हैं. अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज एक मिनट का मौन भी रखा गया. यह कदम पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता और सम्मान का प्रतीक है." भारतीय टीम का यह कदम न केवल खेल भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि मुश्किल समय में वे अपने देशवासियों के साथ खड़े हैं.

प्रैक्टिस मैच और टेस्ट सीरीज की तैयारियां

यह इंट्रा-स्क्वॉड मैच भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की एकमात्र प्रैक्टिस गेम है. चार दिन का यह मैच बेकेनहम में बंद दरवाजों के पीछे खेला जा रहा है, और इसका कोई प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हो रही है. इस मैच में भारतीय खिलाड़ी अपनी फॉर्म और फिटनेस को परख रहे हैं. हालांकि, टीम को एक झटका तब लगा जब हेड कोच गौतम गंभीर को पारिवारिक आपातकाल के कारण भारत लौटना पड़ा. खबरों के मुताबिक, वे 17 जून को इंग्लैंड वापस लौटेंगे.