भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
22 दिसंबर को उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगे.
भारत के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीको को दे दी है.
डीन एल्गर ने अपने बयान में कहा 'क्रिकेट खेलना मेरा हमेशा से सपना था, लेकिन देश के लिए खेलने का मौक़ा मिलना शानदार था. 12 सालों तक देश के लिए एक शानदार सफ़र रहा है.'
एल्गर ने 2012 में साउथ अफ़्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू मैच की दोनों पारियों में वह शून्य पर आउट हुए थे.
डेब्यू में फ्लॉप होने वाले इस क्रिकेटर ने बाद में बढ़िया खेला और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. बढ़िया खेल दिखाने के बाद वह कप्तान भी बने.
36 साल के डीन एल्गर ने 12 साल तक साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने 17 मैचों में कप्तानी की और करियर में 5000 से अधिक रन बनाए.
एल्गर ने अफ्रीकी टीम के लिए 84 टेस्ट की 149 पारियों में 37 की औसत से 5146 रन बनाए हैं. वह 13 शतक और 23 अर्धशतक जमा चुके हैं.