share--v1

रोजाना चावल खाने वाले हो जाएं सावधान, खतरनाक बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

Disadvantages of eating rice daily: रोजाना चावल खाने से खतरनाक बीमारियों आपको अपना शिकार बना सकती है. कोशिश करें कि अपनी डाइट में डेली चावल न शामिल करें

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 10 October 2023, 07:13 AM IST
फॉलो करें:
फॉलो करें:
Courtesy: Lifestyle###health

अगर आप शुगर के मरीज है और रोजाना चावल को अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं तो यह आपके लिए खतरे की घंटी है. इससे आपको ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है. चावल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा अधिक पाई जाती है. ऐसे में इसके ज्यादा सेवन से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है.

Courtesy: Lifestyle###health

बढ़ सकता है वजन: आजकल वजन बढ़ना एक आम समस्या बन चुकी है. बहुत से लोग मोटापा से पीड़ित है. चावल में कैलोरी पाई जाती है. ऐसे में अधिक मात्रा में चावल खाते हैं तो आपका भी वजन बढ़ सकता है.

Courtesy: Lifestyle###health

चावल में ऐसी कई चीजें पाई जाती हैं जो हमारे शरीर के अंगों को प्रभावित करती हैं. चावल में आर्सेनिक की मात्रा पाई जाती है जो लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है.

Courtesy: Lifestyle###health

बहुत से लोगों को आजकल गठिया रोग जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. अगर आप भी ऐसे रोगों से बचना चाहते हैं तो चावल खाना कम कर दीजिए. चावल में फाइटेट्स और प्यूरीन पाया जाता है. ये आपके जोड़ों में दर्द और गठिया जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.

Courtesy: Lifestyle###health

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल ने लोगों को बीमार करने में अहम भूमिका निभाई है. समय से खाना न खाने पर पाचन क्रिया जैसी समस्या भी होती है. वहीं, अगर आप ज्यादा चावल का सेवन करते हैं तो आपको गैस एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है.