ऐसे करें मेकअप नहीं दिखेगा आपका स्माइल लाइंस, स्किन हो जाएगी फ्लॉलेस
आजकल सुंदर कौन नहीं दिखना चाहता है. हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखे और इसके लिए वो काफी मेहनत भी करते हैं. आज हम आपको मेकअप करने के कुछ टिप्स बताते हैं जिसको करने के बाद आपकी स्किन काफी फ्लॉलेस दिखेगी.
स्माइल लाइन्स को कैसे छिपाएं
आजकल सुंदर कौन नहीं दिखना चाहता है. हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखे और इसके लिए वो काफी मेहनत भी करते हैं. कई लोगों के चेहरे पर रिंकल्स आ जाते हैं तो वहीं कुछ के फेस पर स्माइल लाइन्स दिखने लगती है. अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको मेकअप करने का तरीका बताते हैं.
प्राइमर सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर
सबसे पहले तो चेहरे पर प्राइमर सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर लगाए जो आपके फाइन लाइंस को छिपाकर आपका मेकअप स्मूथ कर देगा और इसको लगाने के बाद आपका बेस काफी अच्छा तैयार हो जाता है.
लाइट कंसीलर
ध्यान रखें कि आपको कंसीलर लाइट ही रखना है वरना ये आपके मेकअप को काफी हैवी दिखाएगा. कंसीलर को सिर्फ अपने डार्क जगहों पर लगाएं. कंसीलर आपको हमेशा लाइट शेड का लेना है. ये आपकी फाइन लाइंस को छिपाने में हेल्प करेगा.
सेटिंग पाउडर
हम फाइन लाइंस पर सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल कर अपने चेहरे की फाइन लाइन्स को छिपा सकते हैं. सेटिंग पाउडर चेहरे के मेकअप को सेट कर देता है और इससे आपकी स्किन काफी स्मूथ दिखेगी.
हैवी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें
चेहरे पर आपको हैवी प्रोडक्ट का भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करना है. ये आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है. जितना हो सके चेहरे पर लाइट मेकअप और प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें.