गैंगस्टर काला जठेड़ी की बैंड-बाजा और बारात, देखें शादी का एल्बम

कुख्यात गैंगस्टर संदीप झांझरिया उर्फ काला जठेडी और राजस्थान की गैंगस्टर अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज शादी के बंधन में बंध गए. भारी सुरक्षा के बीच दोनों की शादी संपन्न हुई.

auth-image
Manish Pandey
गैंगस्टर की शादी
social media

गैंगस्टर की शादी

कुख्यात गैंगस्टर संदीप झांझरिया उर्फ काला जठेडी और राजस्थान की गैंगस्टर मैडम मिंज शादी के बंधन में बंध गए.

social media

कड़ी सुरक्षा के बीच शादी

द्वारका सेक्टर-3 के संतोष बैंक्वेट हॉल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शादी संपन्न हुई.

social media

400 जवान

इस शादी में मेहमानों से ज्यादा तो पुलिसकर्मी तैनात थे.

social media

बार कोड से एंट्री

मेहमानों की एंट्री के लिए दो मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे. हर मेहमान को एक बार कोड दिया गया था.

social media

हुआ फोटो सेशन

फेरों के बाद दोनों से मिलने के लिए स्टेज पर उनके रिश्तेदार पहुंचे. सभी ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.

social media

मैडम मिंज ने मेहंदी लगाई

शादी से पहले गैंगस्टर अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज ने मेहंदी लगाई.

social media

गृह प्रवेश के लिए पैरोल

बुधवार को गृह प्रवेश समारोह के लिए भी काला जठेडी को छह घंटे का पैरोल दिया गया है.

India Daily