बेहद खूबसूरत हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां, इतनी उम्र में भी करती हैं मॉडलिंग
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मां बला की खूबसूरत हैं. वे 75 साल की हैं और उम्र के इस पड़ाव में भी वे मॉडलिंग कर रही हैं.
बेहद खूबसूरत हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां, इतनी उम्र में भी करती हैं मॉडलिंग
बेहद खूबसूरत हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां, इतनी उम्र में भी करती हैं मॉडलिंग
बला की हैं खूबसूरत
दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां मेय मस्क हैं. जो बेहद ही खूबसूरत हैं.
मां के साथ आते हैं नजर
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कई इवेंट्स में अपनी मां के साथ ही नजर आते हैं.
75 साल की हैं उनकी मां
एलन मस्क की मां मेय मस्क 75 साल की हैं. वे खूबसूरती और फैशन के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं. instagram/mayemusk
करती हैं ये काम
मेय मस्क पैसे से मॉडल, डायटिशियन हैं. इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ को लेकर कई किताबें भी लिखी हैं.
पति से हो गया था तलाक
मेय ने एलन मस्क के पिता एरल से 1970 में शादी की थी. शादी के नौ साल बाद 1979 में उनका तलाक भी हो गया था. मेय के तीन बच्चे हैं.
इस मैग्जीन के कवर पर आने वाली हैं पहली महिला
वे स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट इशू मैगजीन के कवर पेज पर आने वाली सबसे अधिक उम्र वाली पहली महिला है.
सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं अपनी फोटोज
मेय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज भी शेयर करती हैं.
जन्म से जीनियस हैं एलन
एलन की मां मेय बताती हैं कि जब वे 3 साल के थे, तब से मेय जानती हैं कि वे जीनियस हैं.
15 साल की उम्र से कर रही हैं मॉडलिंग
मेय का जन्म 19 अप्रैल 1948 में हुआ था. वे 15 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं. उनका जन्म कनाडा में हुआ था. बचपन में वे दक्षिण अफ्रीका आ गई थीं.
बढ़ती उम्र को छिपाने की जरूरत नहीं है.
मेय का मानना है कि बढ़ती उम्र छिपाने की कोई जरूरत नहीं है. वो दुनियाभर में घूमती है.