Year Ender 2023: किसी को ट्रोल तो किसी की हुई तारीफ..इन हसीनाओं के आउटफिट ने इस साल मचाया कोहराम
Year Ender 2023: स्टाइल आइकन अवॉर्ड में हमेशा की तरह मौनी रॉय ने भी यूनिक लुक चुना. इसमें वह कमाल की लग रही थीं. एक्ट्रेस ने फेमस डिजाइनर डॉली जे के कलेक्शन का यह आउटफिट कैरी किया जो कि उन पर काफी जच रहा था. इसमें मौनी की लोगों ने काफी तारीफ की.
Year Ender 2023: किसी को ट्रोल तो किसी की हुई तारीफ..इन हसीनाओं के आउटफिट ने इस साल मचाया कोहराम
Year Ender 2023: किसी को ट्रोल तो किसी की हुई तारीफ..इन हसीनाओं के आउटफिट ने इस साल मचाया कोहराम
मौनी रॉय
स्टाइल आइकन अवॉर्ड में हमेशा की तरह मौनी रॉय ने भी यूनिक लुक चुना. इसमें वह कमाल की लग रही थीं. एक्ट्रेस ने फेमस डिजाइनर डॉली जे के कलेक्शन का यह आउटफिट कैरी किया जो कि उन पर काफी जच रहा था. इसमें मौनी की लोगों ने काफी तारीफ की.
जूही परमार
लीडर्स अवॉर्ड 2023 में जूही परमार की वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस को भी काफी पसंद की गई और इनकी जमकर तारीफ की गई थी. इनकी इस फोटो पर खूब लाइक्स भी आए थे.
चारु असोपा
इसी अवॉर्ड शो में चारु असोपा भी दिखाई दी थी जिन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया था. इस दौरान चारू असोपा को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
निया शर्मा
लीडर्स अवॉर्ड 2023 के शो में टीवी दुनिया के सितारों ने एक से बढ़कर एक ड्रेस कैरी किया था. इस दौरान सबकी नजर निया शर्मा पर थी जिनके आउटफिट ने तहलका मचा दिया. इस दौरान निया शर्मा ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया जो कि उन पर काफी जच रहा था. निया की ड्रेस इतनी जगह से कटी-फटी थी कि इस कारण अदाकारा को ट्रोल होना पड़ा.
पूनम पांडे
टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर शो इंडियन टैली अवॉर्ड में कई अभिनेत्रियों का जमावड़ा देखने को मिला. यहां इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे भी नजर आईं जिनको उनके मेकअप और आउटफिट को लेकर काफी ट्रोल किया गया.
साल 2023
साल 2023 बस खत्म होने वाला है ऐसे में लोग इस साल होने वाली सारी चीजों के बारे में बात कर रहे है. साल 2024 आने वाला है. अब हम आपको इस साल के खत्म होने से पहले अभिनेत्रियों के कुछ आउटफिट के बारे में बताते हैं जो कि जमकर वायरल हो रहा है.