शोएब से पहले इस बड़े बिजनेसमैन से सगाई तोड़ चुकी थीं सानिया मिर्जा
Sania Mirza: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दोनों अब अलग हो चुके हैं और दोनों के 13 साल का रिश्ता अब खत्म हो गया. शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी कर ली है और अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें भी साझा की है.
शोएब से पहले इस बड़े बिजनेसमैन से सगाई तोड़ चुकी थीं सानिया मिर्जा
शोएब से पहले इस बड़े बिजनेसमैन से सगाई तोड़ चुकी थीं सानिया मिर्जा
13 साल का रिश्ता हुआ खत्म
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दोनों अब अलग हो चुके हैं और दोनों के 13 साल का रिश्ता अब खत्म हो गया.
सना जावेद से शादी
शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी कर ली है और अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें भी साझा की है.
सना और शोएब के रिश्ता
सना जावेद और शोएब के रिश्तें की खबरें काफी पहले से चल रही थीं.
शोहराब मिर्जा संग सगाई
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सानिया ने शोएब से पहले अपने बचपन के दोस्त शोहराब मिर्जा संग सगाई की थी.
क्यों तोड़ी सगाई
शोहराब और सानिया की सगाई होने के बाद इनकी काफी लड़ाई होती थी जिस कारण इन्होंने अपनी सगाई तोड़ ली.
सानिया और शोएब का बेटा
सानिया और शोएब का एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान है.