पर्दे पर खूब कमाया नाम पर इश्क नहीं हुआ मुक्कमल...पढ़ें पद्म विभूषण से सम्मानित हुईं अदाकारा वैजयंती माला की अनसुनी कहानी
50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा पर एकक्षत्र राज करने वाली वैजयंती माला को आज पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित से सम्मानित किया गया. पढ़ें उनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ रोचक अनसुने किस्से.
वैजयंती माला पद्म विभूषण से सम्मानित
50 और 60 के दशक की मशहूर अदाकारा वैजयंती माला को आज पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
50-60 के दशक में बॉलीवुड पर किया राज
तमिल सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वैजयंती माला ने इसके बाद हिंदी सिनेमा में कदम रखा और 50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा पर अपना दबदबा कायम किया.
आंखों से बिखरेती थीं जादू
अपनी बड़ी-बड़ी चमकती आंखों से वह परदे पर ऐसा जादू बिखरेती थीं कि ऑडियंस उनको देखती ही रह जाती थीं, कहा जाता है कि वैजयंती अपने मुंह से ज्यादा अपनी आंखों से बोलती थीं.
पर्दे पर निभाए हर तरह के किरदार
अपने पूरे फिल्मी करियर में उन्होंने कई शानदार किरदार निभाए. फिर चाहे वह 1961 की फिल्म गंगा जमुना की एक गांव की लड़की हो, आम्रपाली (1966) की वैश्या हो या फिर संगम (1964) की शहरी बाला.
देवदास की तवायफ चंद्रमुखी
साल 1955 में आई सुपरहिट फिल्म देवदास में वैजयंती माला में तवायफ चंद्रमुखी की भूमिका निभाई थी.
66 से ज्यादा फिल्में कीं
अपने 20 साल के लंबे करियर में उन्होंने 66 से ज्यादा फिल्में कीं और हिंदी सिनेमा के लीजेंड्स शोमैन राज कपूर, ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार, देवा नंद और राजेंद्र कुमार के साथ काम किया.
विवादों से भरी रही लव लाइफ
पर्दे पर काफी सफल रहने वाली इस एक्ट्रेस की लव लाइफ काफी विवादों भरी रही.
दिलीप कुमार, राज कपूर के साथ उड़े इश्क के चर्चे
दिलीप कुमार और राज कपूर के साथ उन्होंने कई फिल्में की थी इसलिए दोनों के साथ उनके प्यार के चर्चे भी खूब हुए.
मधुबाला से ब्रेकअप वैजयंती से इश्क
कहा जाने लगा था कि मधुबाला से ब्रेकअप के बाद दिलीप कुमार का कथित तौर पर वैजयंती माला से अफेयर रहा था.
राज कपूर के साथ भी उड़े थे इश्क के चर्चे
वैजयंती माला के राज कपूर के साथ भी इश्क के चर्चे हुए थे. दोनों पहली बार फिल्म नजराना के सेट पर मिले थे और इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.हालांकि बाद में पत्नी कृष्णा की कलह के बाद राज कपूर ने माला से अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
इन अभिनेताओं के साथ भी रहे इश्क के चर्चे
इसके अलावा वैजयंती माला के साउथ सुपर स्टार जैमिनी गणेशन, शिवाजी गणेशन और एमजीआर से भी इश्क के चर्चे रहे. हालांकि डॉ. चमनलाल बाली से शादी के बाद इन अफवाहों पर विराम लग गया.