Weather IMD

Anant-Radhika Pre Wedding: प्री वेडिंग में राधिका मर्चेंट ने अपने लुक्स से ढाया कहर

Anant-Radhika Pre Wedding: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन खत्म हो चुके है लेकिन राधिका के लुक्स इस वक्त भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.

India Daily Live

राधिका मर्चेंट

प्री वेडिंग में राधिका मर्चेंट ने अपने लुक्स से ढाया कहर

गोल्डन लंहगा

राधिका मर्चेंट का ये गोल्डन लंहगा उन पर काफी अच्छा लग रहा था.

पिंक कलर का गाउन

राधिका का ये पिंक कलर का गाउन जो कि उनके लुक को चार चांद लगा रहा है.

ब्लू आउटफिट

राधिका मर्चेंट का ये लुक जो कि काफी कूल लग रहा है. इसकोआप कॉकटेल पार्टी या फिर बैचलर पार्टी में भी पहन सकते हैं.

अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन लहंगा

फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किया हुआ ये लहंगा जिसमें तीन रंग है.जो कि लाइट पिंक, ब्राउन और ब्लू-ग्रीन कलर का भी है.

व्हाइट आउटफिट

इस व्हाइट आउटफिट में राधिका की सादगी आपका दिल जीत लेगी. इसमें एक्ट्रेस ने डायमंड का चोकर कैरी किया है.