बिजली गर्ल का देसी अंदाज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, क्या आपने देखा?
बिजली गर्ल पलक तिवारी की भले ही फिल्म नहीं आ रही है लेकिन उनके लुक का हर कोई दीवाना है. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायररल हो रही हैं.

पलक तिवारी
बिजली गर्ल पलक तिवारी की भले ही फिल्म नहीं आ रही है लेकिन उनके लुक का हर कोई दीवाना है.
पलक का देसी अंदाज
पलक कुछ भी पहने वो हर चीज में बवाल लगती हैं और आज हम आपको उनके देसी अंदाज की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.
पिंक सूट
इस पिंक सूट में पलक तिवारी बेहद प्यारी दिख रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने सिंपल मेकअप के साथ बालों में बन बनाया हुआ है.
गोल्डन साड़ी
इस गोल्डन साड़ी के साथ पलक ने व्हाइट ब्लाउज कैरी किया जो कि उन पर काफी अच्छा लग रहा है. इसके साथ पलक ने बालों को खुला रखा है.
पीच कलर के लहंगे
पलक इस पीच कलर के लहंगे में बला की सुंदर लग रही है और इसमें उनको देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
येलो सूट
इस येलो सूट में पलक को देख कोई भी उनका दीवाना हो जाए. इस दौरान एक्ट्रेस ने सिंपल मेकअप के साथ मिनिमल ज्वैलरी कैरी की है.
रेड कुर्ता
इस रेड कुर्ते में पलक तिवारी बेहद हसीन लग रही हैं और उनके खुले बाल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं.


