एक्टर जॉन अब्राहम ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा बंगला, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
यह बंगला मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है. जिस जगह उन्होंने यह बंगला खरीदा है वहां कई सारे शैक्षिक संस्थान हैं.
जॉन अब्राहम ने खरीदा करोड़ों का बंगला
हार्ड एंट फिट एक्टर जॉन अब्राहम ने हाल ही में मुंबई के खार इलाके में एक शानदार बंगला खरीदा है.
70.83 करोड़ बंगले की कीमत
7,722 वर्ग गज में बना इस बंगले की कीमत 70.83 करोड़ रुपए बताई जा रही है
प्राइम लोकेशन पर जॉन का बंगला
यह बंगला मुंबई की प्राइम लोकेशन पर है. जिस सड़क पर यह बंगला है उस सड़क पर कई बड़े शैक्षिक संस्थान हैं.
बंगले के लिए चुकाई 4.24 करोड़ की स्टांप ड्यूटी
जॉन अब्राहम ने 27 दिसंबर 2023 को यह बंगला खरीदा था. इस बंगले के लिे उन्हेोंने 4.24 करोड़ की स्टांप ड्यूटी दी है.
ज्यादातर एक्टर खरीदते हैं हाई-राइज अपार्टमेंट
बता दें कि मुंबई में जगह की कमी के कारण स्टार्स अक्सर हाई-राइस अपार्टमेंट खरीदते हैं.
कुछ ही दिग्गजों के पास बंगले
बंगले तो बॉलीवुड के कुछ ही दिग्गजों के पास हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन के पास कई बंगले
बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में कई बंगले हैं.