भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित शतक तो विराट अर्धशतक लगाकर रहे नाबाद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच सिडनी में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की. भारत के लिए रोहित शर्मा ने शतक, जबकि विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया.

IDL
Praveen Kumar Mishra

Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच सिडनी में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पूरी टीम 46.4 ओवरों में 236 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने 237 रनों का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. कप्तान शुभमन गिल के ऑउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. रोहित ने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली. तो वहीं विराट कोहली 81 गेंदों पर 74 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इसी के साथ टीम इंडिया ने 38.3 ओवरों में इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया. हालांकि, यह सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही.

03:43:18 PM

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा 121, जबकि विराट कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे.

03:17:51 PM

रोहित शर्मा ने लगाया शतक

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलते हुए शतक लगाया है. रोहित ने 105 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.

03:00:19 PM

विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर डाली है.

02:52:16 PM

भारत के 150 रन पूरे

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और भारत के 150 रन पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया ने 25.3 ओवरों में इस आंकड़े को छुआ है.

02:49:47 PM

भारत की पारी के 25 ओवर हुए समाप्त

भारत की पारी के 25 ओवर समाप्त हो गए हैं और टीम इंडिया इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.

02:31:04 PM

रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में लगाया अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 63 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौका और एक छक्का निकला है.

02:05:42 PM

तीसरे वनडे मैच में भारत के 100 रन पूरे

इस मुकाबले में भारत ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया ने 15.2 ओवरों में इस आंकड़े को पार किया. भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए हैं.

01:46:55 PM

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खोला खाता

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में इस दौरे का पहला रन बनाया. कोहली इससे पहले दोनों मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे.

01:45:17 PM

सिडनी वनडे में भारत को लगा पहला झटका

सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत को पहला झटका लगा है. टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट गंवाया है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गिल को 24 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

01:42:27 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के 10 ओवर पूरे

सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत की पारी के 10 ओवर पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 68 रन बना लिए हैं. 

01:37:20 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 50 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने बेहतरीन शुरुआत की है और पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर डाली है. 8.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/0 है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

01:20:40 PM

भारत के 5 ओवर पूरे

टीम इंडिया की पारी के इस मुकाबले में 5 ओवर पूरे कर लिए हैं. भारत ने इस समय तक बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बनाए हैं और भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.

12:58:18 PM

तीसरे वनडे मैच में शुरु हुई भारत की बल्ललेबाजी

तीसरे वनडे मैच में भारत की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर चुके हैं.

12:28:13 PM

ऑस्ट्रेलिया की टीम 236 रनों पर हुई ऑलआउट

भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 236 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला है. हर्षित राणा ने हेजलवुड को ऑउट कर आखिरी विकेट हासिल किया.

12:25:55 PM

कूपर कोनोली को हर्षित राणा ने किया ऑउट

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका लगा है और हर्षित राणा ने कूपर कोनोली को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. कोलोनी 34 गेंदों पर 23 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

12:13:25 PM

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले में गंवाया 8वां विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में तीसरा विकेट गंवा दिया है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. एलिस 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर ऑउट हुए.

11:58:35 AM

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40 ओवर पूरे

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40 ओवर पूरे हो गए हैं और टीम इंडिया फिलाहाल इस मुकाबले में आगे दिखाई दे रही है. 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 206 रन बना लिए हैं.

11:51:37 AM

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया 7वां विकेट

भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7वां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव ने मिचेल स्टार्क को 2 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

11:46:53 AM

हर्षित राणा ने मिचेल ओवेन को किया ऑउट

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसती हुई दिखाई दे रही है. हर्षित राणा ने मिचेल ओवेन को 1 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. ओवेन का रोहित शर्मा ने कैच लपका और टीम इंडिया को छठा विकेट मिला.

11:40:38 AM

मैट रेनशॉ को वॉशिंगटन सुंदर ने किया ऑउट

मैट रेनशॉ ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने अर्धशतक लगाया. हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रेनशॉ 58 गेंदों पर 56 रन बनाकर ऑउट हुए.

11:24:22 AM

श्रेयस अय्यर ने पकड़ा एलेक्स कैरी का बेहतरीन कैच

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 37 गेंदों पर 24 रन बनाकर ऑउट हुए. हर्षित राणा की गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में वे ऑउट हुए और श्रेयस अय्यर ने पीछे भागते हुए बेहतरीन कैच लपका है.

11:21:55 AM

तीसरे वनडे मैच में मैथ्यू रेनशॉ ने लगाया अर्धशतक

मैथ्यू रेनशॉ ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने तीसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाया है. रेनशॉ ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 2 चौका शामिल रहा.

11:14:20 AM

प्रसिद्ध कृष्णा ने छोड़ा एलेक्स कैरी का कैच

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने कुलदीप यादव की गेंद पर कैच छोड़ दिया.

11:06:01 AM

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले में 150 रन किए पूरे

भारत के खिलाफ सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. उन्होंने 28.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकासन पर 150 रन बना लिए हैं. कंगारु टीम के लिए मैट रेनशॉ और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

10:46:37 AM

ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया तीसरा विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में तीसरा विकेट गंवा दिया है. स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. शॉर्ट 41 गेंदों पर 30 रन बनाकर ऑउट हुए.

10:47:37 AM

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

सिडनी में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. हालांकि, उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए हैं, जिसमें ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का नाम शामिल है.

10:48:11 AM

ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया दूसरा विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में दूसरा विकेट गंवा दिया है. स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. मार्श 50 गेंदों पर 41 रन बनाकर ऑउट हुए, जिसमें 5 चौका और एक छक्का शामिल रहा.

10:48:19 AM

ऑस्ट्रेलिया के 10 ओवर पूरे

ऑस्ट्रेलिया की पारी के इस मुकाबले में 10 ओवर पूरे हो गए हैं. अब तक कंगारु टीम अच्छी स्थिति में है क्योंकि उन्होंने एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाजी कर रहे हैं.

10:48:30 AM

भारत को मिली पहली सफलता

भारत को इस मुकाबले में पहली सफलता मिली है और मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. हेड 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर ऑउट हुए, जिसमं 6 चौके शामिल रहे.

10:48:39 AM

ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत की है और उन्होंने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर डाली है. कंगारु टीम ने 7.3 ओवरों में इस आंकड़े को पार किया.

10:48:48 AM

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरु

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरु हो गई है और उनके लिए मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड मैदान पर उतर चुके हैं. तो वहीं टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज पहले ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं.

10:48:58 AM

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

10:49:06 AM

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड.

10:49:17 AM

भारतीय टीम में दो बदलाव

टीम इंडिया में दो बदलाव देखने को मिला है. इस मुकाबले में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है. तो वहीं अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

10:49:26 AM

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

10:49:36 AM

कैसा रहेगा सिडनी का मौसम

सिडनी के मौसम की बात करें तो मुकाबले को दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहने वाला है. ऐसे में मैच का फुल मजा ले सकेंगे.

10:49:45 AM

कुलदीप को मिल सकता है मौका

भारत को पहले दो वनडे मैचों में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है. भारत दूसरे मुकाबले में मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं हासिल कर सका था और ऐसे में अब तीसरे मुकाबले में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.

10:49:55 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच सिडनी में खेला जाना है और इस मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी.