menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Winter Session Live Updates: संसद शीतकालीन सत्र 2025 समाप्त, राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

गुरुवार को संसद ने न्यूक्लियर एनर्जी बिल पास कर दिया. इस बिल को राज्यसभा में मंजूरी दे दी गई है. उच्च सदन ने सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (SHANTI) बिल को ध्वनि मत से पास कर दिया गया है.

Shilpa Shrivastava
Parliament Winter Session Live Updates
Courtesy: Pinterest

Parliament Winter Session Live Updates: गुरुवार को संसद ने न्यूक्लियर एनर्जी बिल पास कर दिया. इस बिल को राज्यसभा में मंजूरी दे दी गई है. उच्च सदन ने सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (SHANTI) बिल को ध्वनि मत से पास कर दिया गया है. बता दें कि इस बुधवार को लोकसभा में पास किया गया था. इसके अलावा VB-G RAM G बिल भी गुरुवार को संसद में पास हो गया, जो 20 साल पुरानी MGNREGA योजना की जगह लेगा. 

संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही शुक्रवार को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (शांति) बिल और VB-G RAM-G बिल दोनों ऊपरी सदन में पास हो गए, जिससे हंगामा हुआ. यहां जानें आज संसद में क्या-क्या होगा.

11:31:18 AM

संसद का शीतकालीन सत्र 2025 समाप्त

11:31:00 AM

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

11:30:13 AM

गाना गाकर इनमें भी देशभक्ति की भावना आएगी- कंगना रनौत

TMC सांसदों द्वारा गाना गाते हुए प्रदर्शन करने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा-

11:28:09 AM

सरकार कुछ करना नहीं चाहती है, चर्चा से भाग रही है- अफजल अंसारी

माजवादी पार्टी सांसद अफजल अंसारी ने प्रदूषण की स्थिति पर कहा, "बहुत बुरा हाल है। 100-200 मीटर तक देखा भी नहीं जा सकता.

11:26:54 AM

महात्मा गांधी के नाम पर एक योजना का नाम क्यों बदलना चाहते हैं- कुमारी शैलजा

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन विधेयक 2025 पर कहा- 

11:24:40 AM

भाजाप और NDA को संयम रखने के लिए बधाई- दिनेश शर्मा

VB-G RAM G बिल 2025 को लेकर सदन में विपक्षी सांसदों के विरोध पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-

11:22:36 AM

इस सत्र में 15 बैठकें हुईं, सभा की उत्पादकता 111 प्रतिशत रही

11:08:32 AM

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

11:08:04 AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

11:05:04 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

10:53:08 AM

आज लोकसभा और राज्यसभा में आज क्या होगा?

10:38:06 AM

क्या 100 दिन की गारंटी के बजाय 125 दिन की गारंटी देना गलत है?- गिरिराज सिंह

वीबी-जी राम जी बिल 2025 के खिलाफ टीएमसी सांसदों के 12 घंटे के धरने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा-

 

10:37:50 AM

तृणमूल 12 घंटे का धरना प्रदर्शन रखेगी जारी 

जैसे ही राज्यसभा ने VB-G राम G बिल पास किया, तृणमूल कांग्रेस अपना 12 घंटे का धरना प्रदर्शन जारी रखेगी.

10:35:15 AM

कार्यवाही सुबह 11 बजे होगी शुरू 

भारतीय संसद के दोनों सदनों में आज कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी.