कमर पर बने 2 डिंपल का मतलब क्या होता है? जानिए किस कारण से बनते हैं ये निशान

Dimples Of Venus: कई पुरुष और महिलाओं के कमर के नीचे 2 गड्ढे टाइप का निशान पाया जाता है. इसे लेकर कई तरह की बाते भी कही जाती हैं.

Imran Khan claims

नई दिल्ली. Dimples Of Venus:अक्सर कई लोगों की कमर में हमें डिंपल देखने को मिल जाता है. कमर के नीचे छोटे-छोटे 2 गड्ढे होते है. ये लड़के और लड़कियों दोनों में पाए जाते हैं. क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे कि आखिर ये क्यों पाया जाता है.

कमर पर बने इन 2 डिंपल को डिंपल ऑफ वीनस के नाम से भी जाना जाता है. डिंपल ऑफ वीनस महिलाओं ओर पुरुषों दोनों की कमर में हो सकते हैं. हालांकि ये जरूरी नहीं कि ऐसे निशान सभी में पाए जाएं. इस निशान को लेकर लोगों का मनना है कि जिसको भी ये डिंपल होता है वो काफी लकी होते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या कोई बच्चा 11 साल की उम्र में बन सकता है पिता ? जानें हेल्थ एक्सपर्ट की क्या है राय

इस कारण बनते हैं ये निशान

हमारे शरीर में 206 हड्डियां होती है. कई ज्वाइंट्स होते हैं. अगर उसके हिसाब से बात करें तो डिंपल ऑफ वीनस पेल्विस और स्पाइन एक दूसरे से मिलते हैं. इसी वजह से इन 2 गड्ढों का निर्माण हो जाता है, जिसे डिंपल ऑफ वीनस कहा जाता है.

पेल्विस और स्पाइन के मध्य एक लिगामेंट होता है. इस लिगामेंट का हमारे स्वास्थय पर कोई असर नहीं होता.  इस निशान को लेकर लोग अक्सर बाते करते रहते हैं.

कई लोग इस निशान को सुदरंता से भी जोड़ देते हैं. बताया जाता है जिन महिलाओं में डिंपल ऑफ वीनस होता है वो ज्यादा खूबसूरत होती हैं. इसके होने से कोई नुकसान नहीं होता. इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण कि बात करें तो  जब किसी कारणवश मासपेशियां विकास नहीं कर पाती तो त्वचा में खिंचाव होने से ऐसे गड्ढे बन जाते हैं.

इस निशान को लेकर कई मेडिकल रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसके होने से इंसानी शरीर को कोई खतरा नहीं है. बल्ड सर्कुलेशन पर ही इसका कोई  नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़ें- दिल के मरीज ही नहीं इन लोगों को भी नहीं करना चाहिए हाई इंटेंसिटी वर्कआउट, वरना चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

India Daily