आज ही देख लें अपना तौलिया, कहीं एक्सपायर तो नहीं हो गया; सेहत को लग सकता है झटका

अक्सर लोग खाने-पीने की चीजों की एक्सपायरी डेट देखते हैं, लेकिन तौलिया जैसी रोजमर्रा की चीज को नजरअंदाज कर देते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार तौलिये की भी एक एक्सपायरी डेट होती है.

Pinterest
Reepu Kumari

इस दुनिया में हर चीज की एक तय उम्र होती है. खाना, दवाइयां, रिश्ते और अब तौलिया भी. यह बात सुनकर कई लोगों को हैरानी हो सकती है, लेकिन सच्चाई यही है. तौलिया रोज हमारे शरीर के संपर्क में आता है और नमी के कारण उसमें कीटाणु पनपने लगते हैं. समय पर न बदला जाए तो यही तौलिया सेहत के लिए खतरा बन सकता है.

अधिकतर लोग सालों तक एक ही तौलिया इस्तेमाल करते रहते हैं. उन्हें लगता है कि जब तक तौलिया फटा नहीं है, तब तक वह ठीक है. लेकिन डॉक्टर और हाइजीन एक्सपर्ट्स ऐसा नहीं मानते. उनका कहना है कि तौलिये की हालत बाहर से चाहे जैसी दिखे, अंदर जमा बैक्टीरिया आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

तौलिये की एक्सपायरी डेट आखिर होती क्या है

हाइजीन विशेषज्ञों के मुताबिक एक सामान्य तौलिये को अधिकतम एक से दो साल तक ही इस्तेमाल करना चाहिए. लगातार गीला होने और ठीक से न सूखने की वजह से उसमें बैक्टीरिया, फंगस और डेड स्किन जमा हो जाती है. समय के साथ यह साफ दिखना बंद हो जाता है, लेकिन अंदरूनी गंदगी बनी रहती है, जो आंखों से नजर नहीं आती.

पुराना तौलिया सेहत को कैसे नुकसान पहुंचाता है

एक्सपायर तौलिये का इस्तेमाल करने से त्वचा पर खुजली, रैशेज और फंगल इंफेक्शन हो सकता है. खासकर चेहरे और प्राइवेट हिस्सों पर इसका असर जल्दी दिखता है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है. कई बार लोग इलाज कराते रहते हैं, लेकिन असली वजह तौलिया ही होता है.

इन संकेतों से पहचानें कि तौलिया बदलने का समय आ गया है

अगर तौलिये से अजीब सी बदबू आने लगे, धुलने के बाद भी वह सख्त महसूस हो या उसकी रंगत फीकी पड़ गई हो, तो समझ लें कि वह एक्सपायर हो चुका है. इसके अलावा अगर तौलिया जल्दी सूखता नहीं है, तो यह भी बैक्टीरिया पनपने का साफ संकेत है.

तौलिया इस्तेमाल करने का सही तरीका

तौलिये को हर इस्तेमाल के बाद अच्छी तरह सुखाना बेहद जरूरी है. गीले तौलिये को बाथरूम में लटकाकर न छोड़ें. हफ्ते में कम से कम दो बार तौलिया धोना चाहिए. इसके अलावा हर व्यक्ति का अलग तौलिया होना चाहिए, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे.

छोटी आदत, बड़ा फायदा

समय पर तौलिया बदलना एक छोटी सी आदत लग सकती है, लेकिन इसका असर आपकी सेहत पर बड़ा होता है. जैसे हम पुराने टूथब्रश को बदल देते हैं, वैसे ही तौलिये को भी समय-समय पर बदलना जरूरी है. थोड़ी सी सतर्कता आपको त्वचा की कई समस्याओं से बचा सकती है.

Disclaimer यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.