सावधान! बारिश के मौसम में सांप-बिच्छू का बढ़ रहा खतरा, बचना है तो करें यह उपाय

सांप अपने बिलों से बाहर आकर सुरक्षित जगह की तलाश करने लगते है. ऐसे में कई बार सांप लोगों के घरों में घुसकर पनाह पाते है और उसे अपना ठिकाना बना लेते है.

Gyanendra Tiwari
LIVETV

नई दिल्ली. बारिश का सितम जहां लोगों के ऊपर कहर बरपा रहा है तो वहीं इस मानसून के मौसम में सांपों का कहर भी बढ़ जाने का खतरा मड़राने लगता है. गर्मी के बाद मानसून का मौसम बेशक आपको सुहावना लगे लेकिन इस मौसम मे जहरीले जीवों के घर में घुसने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. बारिश का पानी जब सांप के बिलों में भर जाता है तो सांप अपने बिलों से बाहर आकर सुरक्षित जगह की तलाश करने लगते है. ऐसे में कई बार सांप लोगों के घरों में घुसकर पनाह पाते है और उसे अपना ठिकाना बना लेते है. जिससे सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.

यह भी पढ़ें- सावधान! कहीं डॉक्टर की इस सलाह को मानकर Hypervitaminosis के शिकार तो नहीं हो गए आप?

2020 के एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत में हर साल औसतन लगभग 58 हजार लोगों की मौत सांप के काटने से होती हैं. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तविक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि बहुत सारे मामले रिपोर्ट ही नहीं किए जाते हैं. बारिश के मौसम में बिलों से बाहर निकलने के बाद वो ज्यादातर खेतों में काम करने वाले लोग को अपना शिकार बनाते हैं.

मानसून के मौसम में यदि आपके घर में सांप घुस आया है तो घर के मुख्य दरवाजे को छोड़कर बाकी जगहों पर फिनाइल या मिट्टी का तेल छिड़क दें. इनसे आने वाली गंध को सूंघकर वह खुद ही बाहर निकल जाएगा. इसके अलावा सांप की प्रवृति आमतौर पर दीवार के किनारे रेंगकर आगे बढ़ने की होती है. ऐसे में जिस जगह पर सांप होने का अंदेशा हो, वहां से थोड़ी दूर एक पाइप के साथ बोरा बांधकर रख दें.

मानसून के मौसम में बारिश के दिनों में घर के अंदर रहें और बाहर जाने से बचें क्योंकि सांप इस समय ज्यादा बाहर होते है. इन दिनों जब कभी भी बाहर आप निकलें, तो अपने पैरों को हमेशा देखते रहे और जहां चल रहे हों उस जगह को चेक करते रहे की अगल बगल कोई जहरीला जीव न हो.

यह भी पढ़ें- सही तरीके से छुहारा खाने के ये हैं फायदे, डाइट में ऐसे करें इस्तेमाल