menu-icon
India Daily

कौन कहता है LGBT कपल के नहीं होते बॉयोलॉजिकल बच्चे? केरल के ट्रांस कपल ने कर दिया असंभव को संभव!

Trans Couple Pregnancy: जहद और जिया पवल केरल राज्य में रहने वाले ट्रान्स कपल हैं. पिछले साल अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की वजह से खूब चर्चा में थे. उसके बाद फरवरी 2023 में उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था. कपल ने इंटरनेशनल विमेन डे पर जश्न की तरह बेबी का नामकरण कार्यक्रम भी आयोजित किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kerala Trans Couple
Courtesy: Social Media

Kerala Trans Couple: केरल राज्य के कोझिकोड के रहने वाले कपल जहद और जिया पवल के बारे में अपनी सुना तो होगा ही. दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया माता-पिता बनने की खबर से सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने फरवरी 2023 में एक बच्चे को जन्म दिया था. उस समय कपल ने बच्चे की जेंडर बताने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि बच्चा खुद अपने जेंडर के बारे में फैसला करेगा.

लेकिन इसके बाद ट्रांस मैन और टॉन्स विमेन ने अपने बेबी का ग्रैंड तरीके से परिवार में स्वागत किया. इसके साथ उन्होंने इंटरनेशनल विमेन डे पर जश्न की तरह बेबी का नामकरण कार्यक्रम भी आयोजित किया. कपल ने अपनी बेबी गर्ल के नाम का  खुलासा हवा में बैलून उड़ाते हुए किया. यह समारोह इतना बड़ा था कि पटाखों और 3 टायर केक भी मंगवाया गया था. बता दें, कपल ने अपनी नन्ही परी का नाम जाबिया जहद रखा है. 

कपल 2023 में आए थे सुर्खियों में

जहद फजील जो की एक ट्रान्स मैन हैं और वहीं, जिया पवल टॉन्स विमेन है पहली बार साल 2023 में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी. बता दें, जहद एक का जन्म महिला के रूप में हुआ था.  दरअसल जहद ने हार्मोन ट्रीटमेंट करवाया था. इसके साथ उन्होंने ब्रेस्ट रिमूवल सर्जरी भी करवाई थी. लेकिन उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को गर्भ धारण करने की प्रक्रिया रोक दी थी. 

इस वजह से नहीं किया एडॉप्शन 

बता दें, जहद फजील और जिया पवल 3 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे जिसके बाद उन्होंने शुरुआत में अडोप्शन करने का फैसला लिया था. लेकिन कानूनी झंझट और पर्सनल कारणों के वजह से उन्होंने अडोप्शन के लिए मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने प्रेगनेंसी का रास्ता चुना. कपल का कहना है कि उन्हें डॉक्टर और हेल्थ अधिकारी से खूब सपोर्ट मिला.  भले ही जहेद फजील ने बच्चे को जन्म दिया है लेकिन वह चाहते हैं कि रजिस्ट्रेशन में वह पिता के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं और वहीं जिया मां के रूप में.