Bihar Assembly Elections 2025

Dengue: आम फीवर से कैसे अलग होता है डेंगू का बुखार, जानें क्या है दोनों में अंतर

Dengue Fever: डेंगू से पीड़ित व्यक्ति की प्लेटलेट्स और व्हाइट ब्लड सेल्स तेजी से कम होने लगती हैं.

Imran Khan claims

Dengue Fever: बरसात के मौसम के बाद डेंगू होने का खतरा ज्यादा होता है. इसकी चपेट में आने से लोगों की मौत तक हो जाती है. यह बीमारी एक मच्छर के काटने से होती है. जब कोई इंसान इसकी चपेट में आता हो तो उसका स्वास्थ बेहद कमजोर हो जाता है. यह नार्मल बुखार से अलग होता है. आइए जानते हैं कि आखिर आम बुखार और डेंगू के दौरान होने वाले फीवर में क्या अंतर है.

किस मच्छर के काटने से होता है डेंगू (Dengue is caused by the bite of which mosquito?

आगे बढ़ें इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर डेंगू बुखार किस मच्छर के काटने की वजह से होता है. जब आम मच्छर आपको काटता है तो आप खुजली करते है. उससे आपको कुछ हानि नहीं पहुंचती है लेकिन जब एडीज नामक मच्छर काटता है तो व्यक्ति डेंगू वायरस से की चपेट में आ चाता है. एडीज मच्छर से ही डेंगू फैलता है.

क्या है डेंगू और नॉर्मल बुखार में अंतर? (What is the difference between dengue and normal fever?)

  • डेंगू से पीड़ित व्यक्ति का बुखार तेजी से बढ़ता है. वहीं, आम बुखार धीमे-धीमे बढ़ता है. डेंगू के दौरान बुखार एकाएक 104 डिग्री फारेन हाइट तक पहुंच जाता है.
  • डेंगू बुखार से व्यक्ति की मौत हो सकती है. इसमें खतरा ज्यादा होता है. वहीं, आम बुखार में खतरा कम होता है.
  • डेंगू के दैरान शरीर के कई हिस्सों में दर्द उठता है. जैसे- सिरदर्द, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द उठना. वहीं, आम बुखार में ऐसा दर्द बहुत कम ही उठता है.
  • डेंगू बुखार से ग्रसित व्यक्ति के शरीर में लाल चकत्ते निकल आते हैं. वहीं, आम बुखार में ऐसा कुछ नहीं होता है.
  • डेंगू के दौरान ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत आती है. इस दौरान कभी इंसान के नाक और कान से भी खून निकल आता है. वहीं, आम बुखार ऐसा नहीं होता.
  • जो व्यक्ति डेंगू से पीड़ित होता है उसकी प्लेटलेट्स (platelets) और व्हाइट ब्लड सेल्स (WBC) तेजी से गिरने लगती हैं.

यह भी पढ़ें- Anjeer Benefits: अंजीर खाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे, दूर हो जाएगी डायबिटीज और पाचन क्रिया की समस्या

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com    इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.   

India Daily