सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ये डिशेज, आप भी घर पर बनाकर लें इनका भरपूर मजा
Viral Food Recipes: कुछ लोग घर कई डिश बनाने का ट्राई करते हैं. सोशल मीडिया पर कई लाजवाब रेसिपी मौजूद हैं जिसे बनाकर आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. इंटरनेट पर मैगी से लेकर फ्राइज की कई यूनिक डिश मौजूद हैं. अगर आप खाने के शौकीन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. यहां हम आपको सोशल मीडिया पर मौजूद कई डिश के बारे में बताएंगे जिसे चखकर आपको मजा आ जाएगा.
Tasty Food Dishes: कुछ लोग खाना खाने के बहुत शौकीन होते हैं. वह आए दिन नई-नई तरह की डिश का स्वाद लेते रहते हैं. नई डिश को चखने के लिए लोग अलग-अलग जगहों पर घूमने भी जाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई लाजवाब रेसिपी भी मौजूद हैं जिन्हें चखकर आपको जरूर मजा आ जाएगा. यहां मैगी से लेकर फ्राइज तक की कई यूनिक डिश की रेसिपी मौजूद हैं जिसे आपने कभी टेस्ट नहीं किया होगा.
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्वादिष्ट के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन डिशेज को घर आप आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं वायरल हो रही रेसिपी के बारे में.
मुद्दप्पु अवकाया अन्नम
मुद्दप्पु अवकाया अन्नम साउथ की फेमस डिश में से एक है. इसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं. इस डिश को बनाने के लिए आपको घी, अचार और चावल की जरूरत होगी. यह डिश कुछ मिनटों में आसानी से बन सकती है. ऐसे में अगर कभी घर पर चावल बच जाए तो एक बार इस डिश को जरूर बनाकर अपने बच्चे या परिवार वालों को जरूर टेस्ट करवाएं.