West Bengal Teacher Eligibility Test: पश्चिम बंगाल टीचर पात्रता परीक्षा (WBTET result 2023) घोषित कर दिया गया जिन लोगों ने यह परीक्षा दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट website- wbbpe.wb.gov.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. WBTET की परीक्षा 24 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी.
ऐसे करें डाउनलोड
WBTET की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे...
. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.wb.gov.in पर जाएं.
. WBTET marksheet 2025 PDF link पर क्लिक करें.
. लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के साथ अपनी जन्म तिथि दर्ज करें.
. इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
. भविष्य में जरूरत के लिए आप इसका पीडीएफ डाउनलोड कर के रख सकते हैं.
केवल 2.47 प्रतिशत लोग ही पास कर पाए TET एग्जाम
जानकारी के मुताबिक केवल 2.47 प्रतिशत लोग ही TET की परीक्षा को पास कर पाए हैं. परीक्षा में 309054 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से केवल 6754 लोगों ने परीक्षा पास की. बता दें कि राज्य में किसी भी प्रकार की टीचिंग की जॉब के लिए आपको इस परीक्षा को पास करना जरूरी है.