UPSC EPFO Admit Card 2025: यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, यहां जानें आसान तरीका
UPSC ने पुष्टि की है कि EPFO EO/AO और APFC परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 नवंबर 2025 की परीक्षा से पांच दिन पहले जारी होंगे. उम्मीदवार इन्हें पंजीकरण आईडी और जन्मतिथि से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO भर्ती परीक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. आयोग ने साफ किया है कि EO/AO और APFC पदों के लिए होने वाली EPFO परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से पांच दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
30 नवंबर 2025 को प्रस्तावित इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें. एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे और इन्हें पंजीकरण आईडी व जन्मतिथि के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा.
UPSC EPFO एडमिट कार्ड कब आएगा?
UPSC के आधिकारिक नोटिस के अनुसार EPFO परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी और इसके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से ठीक पांच दिन पहले जारी होंगे. इसका मतलब है कि उम्मीदवार नवंबर के अंतिम सप्ताह में अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड केवल upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर ही उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों को लॉगिन के लिए अपने पंजीकरण आईडी और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा.
कितनी हैं कुल वैकेंसी?
UPSC इस भर्ती अभियान के तहत कुल 230 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इनमें 156 पद इन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर (ईओ/एओ) के हैं और 74 पद असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) के हैं. यह भर्ती विशेष विज्ञापन संख्या 52/2025 के माध्यम से निकाली गई थी. आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025 तक चली. आयोग के नियमों के अनुसार सभी आरक्षण श्रेणियों का पूरा ध्यान रखा गया है.
PWBD उम्मीदवारों के लिए विशेष प्रावधान
इस भर्ती में दिव्यांगजन (PwBD) श्रेणियों के उम्मीदवारों को भी आवेदन का अवसर दिया गया है. इनमें ब्लाइंड, कम दृष्टि, बधिरता एवं कम सुनाई देना, लोकोमोटर दिव्यांगता, सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज़्म और एक से अधिक प्रकार की दिव्यांगताएं शामिल हैं. UPSC ने अपने आधिकारिक नोटिस में स्पष्ट किया था कि विशेष आवश्यकता वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि वे बिना किसी बाधा के परीक्षा दे सकें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया
UPSC द्वारा EPFO एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार कुछ आसान चरणों का पालन करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें सबसे पहले UPSC की वेबसाइट पर जाकर 'What's New' या 'Admit Cards' सेक्शन में EPFO EO/AO & APFC एडमिट कार्ड लिंक चुनना होगा. इसके बाद पंजीकरण आईडी या रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्राप्त किया जा सकेगा. प्रिंट निकालने से पहले नाम, परीक्षा केंद्र और समय सहित सभी विवरणों की जांच आवश्यक है.
आगे क्या करें उम्मीदवार?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड जारी होने तक UPSC की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें. आयोग समय-समय पर परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नोटिस जारी करता रहता है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा दिवस पर एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और एक वैध फोटो आईडी साथ ले जानी होगी. किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत UPSC से संपर्क करना जरूरी है.