ENG Vs IND

Territorial Army Recruitment 2025: सेना में अधिकारी बनाने का सुनहरा मौका, योग्यता से लेकर सैलरी तक यहां जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय सेना ने प्रादेशिक सेना (टीए) में अधिकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 12 मई 2025 से 10 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in या territorialarmy.in पर आवेदन कर सकते है. 

Imran Khan claims
x

Territorial Army Recruitment 2025: भारतीय सेना ने प्रादेशिक सेना (टीए) में अधिकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो देश की सेवा के साथ-साथ सम्मानजनक करियर की तलाश में हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 मई 2025 से 10 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in या territorialarmy.in पर आवेदन कर सकते है. 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और 10 जून 2025 तक चलेगी. कुल 19 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिनमें 18 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं. 

क्या होनी चाहिए योग्यता?

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री.

राष्ट्रीयता: केवल भारतीय नागरिक पात्र.

आयु सीमा: 18 से 42 वर्ष (आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट).

शारीरिक मानक: उम्मीदवार का शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य.

रोजगार: केंद्र/राज्य सरकार, PSU, निजी क्षेत्र, स्वरोजगार या व्यवसाय में लाभकारी रोजगार.

नियमित सेना, नौसेना, वायुसेना, पुलिस, GREF, या अर्धसैनिक बलों के सेवारत कर्मी आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं.

कितना मिलेगा वेतन?

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतन प्रदान किया जाएगा. 

पोस्ट  भुगतान मैट्रिक्स लेवल 
लेफ्टिनेंट ₹56,100 - ₹1,77,500  स्तर 10
कप्तान ₹61,300 - ₹1,93,900 स्तर 10a
मेजर ₹69,400 - ₹2,07,200 स्तर 11
लेफ्टिनेंट कर्नल ₹1,21,200 - ₹2,12,400 स्तर 12a
कर्नल ₹1,30,600 - ₹2,15,900  स्तर 13
ब्रिगेडियर ₹1,39,600 - ₹2,17,600  स्तर 13a

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा:

  • लिखित परीक्षा
  • SSB साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट
  • ट्रेनिंग 

चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने की प्री-कमीशन ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके सफल समापन पर ही कमीशन प्रदान किया जाएगा. साथ ही, प्रत्येक साल 2 महीने का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर अनिवार्य होगा. 

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट territorialarmy.in पर जाएं.
  • “प्रादेशिक सेना भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया” लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण करें और लॉगिन करें.
  • आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • ₹500 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
  • आवेदन सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
India Daily