SSC CGL tier one result 2025: जानें सीजीएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट किस लिंक से करें डाउनलोड?
सीजीएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिन्होंने 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टियर-1 परीक्षा दी थी.
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2025 के टियर-1 का परिणाम जल्द ही घोषित करने की तैयारी कर ली है. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिन्होंने 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टियर-1 परीक्षा दी थी. परिणाम घोषित होते ही योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
परिणाम के साथ-साथ एसएससी अलग-अलग श्रेणियों (जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस आदि) के लिए क्वालिफाइंग उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली पीडीएफ भी जारी करेगा. इसमें टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों की सूची होगी. अच्छी बात यह है कि रिजल्ट चेक करने और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन करने की जरूरत नहीं है; सीधे पीडीएफ डाउनलोड कर अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं.
एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट 2025 चेक करने और मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स:-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर Result सेक्शन में जाएं या ऊपर दी गई टैब में Result पर क्लिक करें.
यहां CGL(Combined Graduate Level Examination)का लिंक दिखेगा.
'Combined Graduate Level Examination (Tier-I) 2025 – List of candidates qualified for Tier-II' या इसी तरह का लिंक दिखाई देगा.
श्रेणी के अनुसार अलग-अलग पीडीएफ लिंक होंगे (उदाहरण: List-1: Candidates qualified in Tier-I for Tier-II (Paper-I, Paper-II & Paper-IV), List-2: Paper-III के लिए आदि)
अपनी श्रेणी और पोस्ट के अनुसार सही पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ ओपन हो जाएगी. Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें.
पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
महत्वपूर्ण बातें:- रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही जारी होगा, कोई अलग से पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा.
टियर-1 केवल क्वालिफाइंग प्रकृति का होता है, इसके अंक अंतिम मेरिट में नहीं जुड़ते (केवल टियर-2 के अंक गिने जाते हैं)
टियर-2 परीक्षा की तारीखें और एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे, संभावित रूप से जनवरी-फरवरी 2026 में परीक्षा हो सकती है.
लाखों युवा बेसब्री से इस परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही एसएससी की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होगा, वेबसाइट पर Write Up के साथ सभी पीडीएफ लिंक एक्टिव हो जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ही भरोसा करें और किसी फर्जी वेबसाइट या लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी न डालें.