menu-icon
India Daily

मध्यप्रदेश मेट्रो में निकली भर्ती, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2025 है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
mp metro
Courtesy: x

MP Metro Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.

इस भर्ती के तहत वरिष्ठ पर्यवेक्षक/संचालन, पर्यवेक्षक/संचालन और वरिष्ठ पर्यवेक्षक/पर्यवेक्षक (सुरक्षा) के कुल 26 पद भरे जाएंगे. आइए जानते हैं क्या है आवेदन की प्रक्रिया और शैक्षिक योग्यताएं?

MPMRCL पर चेक करें आधिकारिक नोटिफिकेशन

इच्छुक अभ्यर्थी मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2025 है.

शुरू में 3 साल के लिए होगी भर्ती

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भर्ती शुरू में 3 साल के लिए होगी, जिसे 5 साल या 60 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, या परियोजना की जरूरतों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है. अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यताओं के कार्य अनुभव के संबंध में विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.

मिलेगी बंपर सैलरी 

नोटिफिकेशन के मुताबिक वरिष्ठ पर्यवेक्षक को ग्रेड I यानी 46,000 से 1,45,000 रुपये प्रति माह और ग्रेड II के तहत 40,000 से 1,25,000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी. वहीं पर्यवेक्षकों को ग्रेड I के तहत 35,000 से 1,10,000 रुपये और ग्रेड II के तहत 30,000 से 1,00,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.

आवश्यक योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास आवश्यक योग्यता होना अनिवार्य है. वरिष्ठ पर्यवेक्षक/संचालन और पर्यवेक्षक/संचालन भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी सरकारी विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा या बीएससी ऑनर्स (भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित) या बीएससी (भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित) होनी अनिवार्य है. वहीं वरिष्ठ पर्यवेक्षक/पर्यवेक्षक (सुरक्षा) कपड़ों के लिए किसी भी विषय में सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त संबंधित कार्य अनुभव की भी मांग की गई है.