RRB Recruitment 2026 Update: रेलवे ने जारी किया पूरा भर्ती कैलेंडर, जानें ALP से ग्रुप-डी तक कब आएंगे नोटिफिकेशन

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2026 का व्यापक भर्ती कैलेंडर जारी किया है, जिसमें ALP, टेक्नीशियन, JE, NTPC और ग्रुप D जैसी बड़ी भर्तियों के संभावित नोटिफिकेशन महीनों का उल्लेख है. इससे अभ्यर्थियों को तैयारी का स्पष्ट रोडमैप मिला है.

social media
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2026 के लिए अपनी प्रमुख भर्तियों का टेंटेटिव कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में यह बताया गया है कि किन पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन किस महीने जारी होने की उम्मीद है. 

हालांकि यह प्रारंभिक समय-सीमा है, लेकिन इससे उम्मीदवारों को आने वाली भर्तियों का स्पष्ट खाका मिल गया है. रेलवे की यह पहल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि लाखों उम्मीदवार इसकी प्रतीक्षा करते हैं और अब वे अपनी तैयारी योजनाबद्ध तरीके से कर सकेंगे.

RRB का 2026 भर्ती कैलेंडर जारी

रेलवे ने 2026 के लिए होने वाली विभिन्न भर्तियों का विस्तृत रोडमैप जारी किया है. इसमें फरवरी से लेकर अक्टूबर तक प्रमुख पदों  ALP, टेक्नीशियन, JE, NTPC और ग्रुप D के संभावित नोटिफिकेशन महीनों को शामिल किया गया है. यह पहला मौका है जब रेलवे ने कई भर्तियों का एक साथ विस्तृत कैलेंडर प्रस्तुत किया है, ताकि उम्मीदवार अपनी तैयारी समयबद्ध तरीके से कर सकें.

किन-किन भर्तियों के नोटिफिकेशन कब?

कैलेंडर के अनुसार 2026 की शुरुआत ALP भर्ती से होगी, जिसका नोटिफिकेशन फरवरी में आने की उम्मीद है. इसके बाद मार्च में टेक्नीशियन, और अप्रैल में सेक्शन कंट्रोलर की भर्तियां प्रस्तावित हैं. साल के मध्य में जुलाई में पैरामेडिकल और जूनियर इंजीनियर (JE) की भर्ती जारी होगी. अगस्त में NTPC का बड़ा नोटिफिकेशन और सितंबर में मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड कैटेगरी की भर्ती आएगी. ग्रुप D का नोटिफिकेशन अक्टूबर में प्रस्तावित है.

भर्ती प्रक्रिया की आंतरिक तैयारी

RRB ने कैलेंडर में यह भी बताया है कि नोटिफिकेशन से पहले किन-किन प्रशासनिक प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. इसमें वैकेंसी असेसमेंट, मंजूरी, OIRMS सिस्टम में पोस्टिंग, और CEN ड्राफ्ट तैयार करना शामिल है. उदाहरण के तौर पर ALP भर्ती के लिए CEN ड्राफ्ट की तैयारी शुरुआती 2026 में दिखाई गई है. कई भर्तियों के लिए अप्रैल से अगस्त 2026 तक CEN तैयार किए जाएंगे, जिससे सभी क्षेत्रों में प्रक्रिया एक समान चलेगी.

चल रही और निर्धारित परीक्षाएं

RRB ने बताया है कि 2026 की शुरुआत में ही CEN-08/2024 लेवल-1 की CBT परीक्षा होगी, जो 4 जनवरी से 17 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. इसी तरह, NTPC 2025 चक्र की परीक्षाओं के लिए सिटी इंटिमेशन और एडमिट कार्ड की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा संबंधी सभी अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइटों से ही देखें.

उम्मीदवारों को अभी क्या करना चाहिए

जो अभ्यर्थी 2026 में रेलवे की एक से अधिक परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे इस कैलेंडर को अपनी तैयारी का आधार बना सकते हैं. चूंकि नोटिफिकेशन महीनों का क्रम स्पष्ट है, इसलिए उम्मीदवार समय के अनुसार विषयों की तैयारी कर सकते हैं. साथ ही, सभी नोटिफिकेशन, आवेदन तिथि और परीक्षा जानकारी केवल आधिकारिक RRB पोर्टल्स पर ही उपलब्ध कराई जाएगी.