menu-icon
India Daily

Sarkari Naukri 2025: नायब तहसीलदार और इंस्पेक्टर ऑडिट समेत 151 पदों पर भर्ती, पंंजाब में ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

अगर आप भी इच्छुक हैं तो जान लें कि आपको सेलेक्शन के लिए किन प्रोसेस से गुजरना होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. चयन से जुड़ी अधिक जानकारी और विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढ़ें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 PSSSB Recruitment 2025 Eligibility Criteria
Courtesy: Pinterest

Sarkari Naukri 2025: अगर आप ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने नायब तहसीलदार, इंस्पेक्टर ऑडिट और ऑडिट अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 21 जुलाई 2025 तय की गई है.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 151 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें नायब तहसीलदार के 13, ऑडिट अधिकारी के 3 और इंस्पेक्टर ऑडिट के 135 पद शामिल हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है;

नायब तहसीलदार: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन.

इंस्पेक्टर ऑडिट: बी.कॉम डिग्री.

ऑडिट अधिकारी: एम.कॉम डिग्री.

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी.

आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा.
  2. अगले चरण में आपको Online Application टैब दिखेगा उसपर क्लिक करें.
  3. जिस भी पोस्ट पर आपको आवेदन करना है संबंधित पद के आवेदन लिंक पर जाएं.
  4. रजिस्ट्रेशन कर लें
  5. आवेदन फॉर्म को अच्छे से भर लें. 
  6. इसके बाद से आपसे  कुछ अहम दस्तावेज मांगे जाएंगे. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  7. अंत में फॉर्म सबमिट करें.

कैसे होगा चयन?

अगर आप भी इच्छुक हैं तो जान लें कि आपको सेलेक्शन के लिए किन प्रोसेस से गुजरना होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. चयन से जुड़ी अधिक जानकारी और विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढ़ें. इसके लिए हम आपको आधिकारिक वेबसाइट का पता भी बता चुके हैं.