Odisha Police Constable 2024: ओडिशा पुलिस कांस्टेबल एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
Odisha Police Constable Admit Card: ओडिशा पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 अब odishapolice.gov.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
Odisha Police Constable 2024: ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एसएसबी (State Selection Board) ने 2 दिसंबर 2024 को Admit Card जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2,030 कांस्टेबल/सिपाही पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड odishapolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह परीक्षा 100 MCQ सवालों की होगी, जिसमें हर सवाल 1 अंक का होगा. परीक्षा का समय 2 घंटे होगा. ध्यान रखें कि इस परीक्षा में negative marking भी होगी. गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे. इसमें उम्मीदवारों को शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा. अंतिम चरण में उम्मीदवार की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य स्थिति की जांच की जाएगी
तारीखें और अपडेट्स
आवेदन की आखिरी तारीख पहले 13 अक्टूबर थी, जिसे बाद में 30 अक्टूबर और फिर 15 नवंबर तक बढ़ाया गया. आवेदन सुधार विंडो 17 से 20 नवंबर तक खुली थी. एसएसबी ओडिशा ने कुल 2,030 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें से पहले 1,360 पद घोषित किए गए थे और बाद में 720 और पद जोड़े गए.
कैसे डाउनलोड करें Admit Card?
- Admit Card कार्ड डाउनलोड करने के लिए odishapolice.gov.in पर जाएं,
- इसके बाद Recruitment पेज पर जाएं और Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें
- Submit करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.