India Post GDS Vacancy 2026: 28 हजार पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास लोगों के लिए बड़ा मौका; ऐसे करना होगा आवेदन

उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान नाम, मोबाइल नंबर, 10वीं की मार्कशीट और पसंदीदा डिवीजन की जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

Chat GPT
Anuj

नई दिल्ली: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

देशभर में 28,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कितने पदों पर होगी भर्ती?

जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह भर्ती देश के 23 पोस्टल सर्किल में की जाएगी. सबसे ज्यादा वैकेंसी महाराष्ट्र में निकली हैं, जहां 3553 पद भरे जाएंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 3116 और पश्चिम बंगाल में 2982 पदों पर भर्ती होगी. अन्य राज्यों में भी हजारों पद उपलब्ध हैं. आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 से शुरू होगी.

योग्यता और उम्र सीमा

GDS भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. उम्र की बात करें, तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

चयन कैसे होगा?

इंडिया पोस्ट GDS भर्ती में किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होती है. उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट से किया जाता है. जिन अभ्यर्थियों के अंक ज्यादा होते हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. चयन के बाद उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) या असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पद पर नियुक्त किया जाता है.

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान नाम, मोबाइल नंबर, 10वीं की मार्कशीट और पसंदीदा डिवीजन की जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा. महिला उम्मीदवारों और SC/ST वर्ग के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह मुफ्त रखा गया है.

युवाओं के लिए शानदार मौका

यह भर्ती उन युवाओं के लिए शानदार मौका है,  जो कम पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. बिना परीक्षा चयन और स्थायी सरकारी नौकरी की सुविधा इसे और भी आकर्षक बनाती है.