menu-icon
India Daily

GIC Assistant Manager Recruitment 2024: बीमा निगम ने 110 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

​​​​​​​जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की गई है. कुल 110 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
GIC Assistant Manager Recruitment 2024
Courtesy: Pinteres

GIC Assistant Manager Recruitment 2024: जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए शानदार मौका है. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के बारे में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती कुल 110 खाली पदों को भरने के लिए जारी की गई है.

अगर आप भी आवेदन करना चाह रहे हैं तो अधिक जानकारी के लिए कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर जा सकते हैं. जीआईसी असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2024 है.

GIC Assistant Manager Recruitment 2024: आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन विवरण संपादित करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2024 है. आवेदन की छपाई की अंतिम तिथि 3 जनवरी, 2025 है. ऑनलाइन शुल्क भुगतान का कार्यक्रम 4 दिसंबर, 2024 से 19 दिसंबर, 2024 तक निर्धारित किया गया है. परीक्षा से सात दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है.

GIC Assistant Manager Recruitment 2024: कैसे होगा चयन?

पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और चिकित्सा मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा. जीआईसी सहायक प्रबंधक भर्ती 2024 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को सहायक प्रबंधक (स्केल I) अधिकारी के रूप में तैनात किया जाएगा. उम्मीदवारों का शुरुआती मूल वेतन 50,925 रुपये प्रति माह होगा.

GIC Assistant Manager Recruitment 2024: आयु में छूट

किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत (एससी/एसटी के लिए 55 प्रतिशत) के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदकों की आयु 1 नवंबर, 2024 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट है.

GIC Assistant Manager Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन 

  1. सबसे पहरे आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर जाना होगा. 
  2. अगले चरण में होम पेज पर 'करियर' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब उपलब्ध जीआईसी सहायक प्रबंधक भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  4. पंजीकरण पूरा करें और लॉगिन करें.
  5. आवेदन पत्र भरें.
  6. फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंटआउट लें.