बिहार में ऑडिटर बनने का मौका, 102 पदों पर BPSC भर्ती, जानिए आवेदन से लेकर सैलरी तक पूरी डिटेल

बिहार लोक सेवा आयोग ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर के 102 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 26 फरवरी 2026 तक चलेगी.

Pinterest
Reepu Kumari

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बीपीएससी ने ऑडिटर भर्ती 2026 के तहत 102 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती पंचायती राज विभाग के लिए की जा रही है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को स्थायी सरकारी पद मिलेगा.

यह मौका खास तौर पर उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने कॉमर्स, इकोनॉमिक्स या फाइनेंस से पढ़ाई की है. आयोग ने आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन रखा है, ताकि उम्मीदवार आसानी से समय रहते आवेदन कर सकें.

कितने पद और कब से आवेदन

बीपीएससी ऑडिटर भर्ती 2026 की अधिसूचना 28 जनवरी 2026 को जारी की गई है. इसके तहत कुल 102 पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 5 फरवरी 2026 से होगी और अंतिम तिथि 26 फरवरी 2026 तय की गई है. आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 100 रुपये रखा गया है.

शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए

ऑडिटर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, मैथ्स या स्टैटिस्टिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा MBA फाइनेंस, CA, ICWA या CS की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे.

आयु सीमा की पूरी जानकारी

आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय है. अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, अनारक्षित महिला और BC/EBC वर्ग के लिए 40 वर्ष तथा SC/ST वर्ग के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया कैसे होगी

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन के दो पेपर और एक वैकल्पिक विषय शामिल रहेगा. अंतिम चरण में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.

सैलरी और आवेदन का तरीका

चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 5 के तहत 5,200 से 20,200 रुपये वेतन मिलेगा, जिसमें ग्रेड पे 2,800 रुपये शामिल है. भत्तों को मिलाकर शुरुआती मासिक सैलरी लगभग 37,000 रुपये होगी. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.