ईरान से 400 KG यूरेनियम कहां हुए गायब? इजरायल-अमेरिका ने की हैंडओवर करने की मांग
जरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने एक बयान में कहा, हमारा हमला शुरू से ही ईरान के परमाणु केंद्रों के आसपास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए था न कि परमाणु सामग्री को खत्म करने के लिए.

इजरायल- ईरान के बीच जंग तो रुक गया लेकिन अभी तनाव बरकरार है. ईरान के फोर्डो परमाणु केंद्र से 400 किलोग्राम उच्च संवर्धित यूरेनियम के गायब होने की खबर ने अमेरिका और इजरायल की चिंता बढ़ा दी है. इस यूरेनियम की मात्रा इतनी है कि इससे 10 परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं, जिसने वैश्विक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इजरायल और अमेरिका ने ईरान से इस यूरेनियम को तत्काल सौंपने की मांग की है.
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने एक बयान में कहा, हमारा हमला शुरू से ही ईरान के परमाणु केंद्रों के आसपास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए था न कि परमाणु सामग्री को खत्म करने के लिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका और इजरायल ने संयुक्त रूप से ईरान से मांग की है कि वह अपने 400 किलोग्राम उच्च संवर्धित यूरेनियम को उनके हवाले कर दे. काट्ज ने चेतावनी दी कि इस सामग्री का दुरुपयोग वैश्विक शांति के लिए खतरा बन सकता है.
फोर्डो सै कहां गए यूरेनियम
सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी हमलों से ठीक पहले फोर्डो परमाणु सुविधा के बाहर सैटेलाइट तस्वीरों में 16 ट्रकों का एक काफिला देखा गया था. ये ट्रक बाद की तस्वीरों में गायब थे, जिससे संदेह गहरा गया कि ईरान ने हमलों से पहले ही यूरेनियम को किसी गुप्त स्थान पर स्थानांतरित कर दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह यूरेनियम इस्फहान या किसी अन्य अज्ञात भूमिगत सुविधा में छिपाया गया हो सकता है.
इजरायल "ठीक ठीक" जानता है कि यूरेनियम कहां है
इस बीच, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ईरान और उत्तर कोरिया के बीच गठजोड़ इस यूरेनियम के गायब होने में भूमिका निभा सकता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने आशंका जताई है कि यह यूरेनियम उत्तर कोरिया पहुंच सकता है. वहीं ईरान के लापता लगभग 400 किलोग्राम यूरेनियम के बारे में अटकलों के बीच एक रिपोर्ट का दावा है कि इजरायल "ठीक ठीक" जानता है कि यूरेनियम कहां है.