India Pakistan Tension: 'पूरी ताकत झोंक देंगे', पाकिस्तान ने रूसी चैनल पर फिर उगला जहर, भारत को दी परमाणु धमकी
India Pakistan Tension: रूस में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर कोई सैन्य कार्रवाई की, तो उनका देश भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का उपयोग करने पर मजबूर होगा.

Pahalgam Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही बढ़े तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने खुली परमाणु धमकी दे डाली है. रूस स्थित पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने आर.टी. चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो ''हम पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे- पारंपरिक और परमाणु दोनों.''
'भारत हमला करने वाला है' का दावा
बता दें कि राजदूत जमाली ने कहा कि उन्हें कुछ लीक हुए दस्तावेज़ों से पता चला है कि भारत पाकिस्तान के कुछ इलाकों में सैन्य हमला करने वाला है और यह टकराव अब 'बहुत नजदीक' है. उन्होंने कहा, ''भारत की मीडिया और वहां से आ रहे गैरजिम्मेदार बयानों के कारण हम मजबूर हैं. लीक हुए दस्तावेज़ों से पता चला है कि हमला तय है.''
सैन्य कार्रवाई की धमकी, परमाणु ताकत की बात
वहीं जमाली ने सीधे शब्दों में कहा कि पाकिस्तान 'संख्यात्मक ताकत' की बात नहीं करेगा बल्कि पूरी शक्ति से जवाब देगा. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना को वहां की जनता का पूरा समर्थन है और वो किसी भी भारतीय कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगी.
पाक के मंत्री भी कर चुके हैं धमकी
इससे पहले पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी भी कह चुके हैं कि उनके पास '130 परमाणु हथियार हैं, जो सिर्फ भारत के लिए रखे गए हैं'. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि से छेड़छाड़ की तो पाकिस्तान "पूर्ण युद्ध" के लिए तैयार है.
24-36 घंटे में भारत के हमले का दावा
पाक मंत्री अताउल्लाह तरार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पाकिस्तान को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत अगले 24-36 घंटे में सैन्य हमला कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारत की किसी भी आक्रामकता का कड़ा और निर्णायक जवाब दिया जाएगा.
पहलगाम हमला बना तनाव की वजह
बताते चले कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. आतंकियों ने गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाया और उन्हें धार्मिक बातें पढ़ने के लिए मजबूर कर गोली मारी. पीएम मोदी ने इस हमले के बाद सुरक्षा बलों को "पूर्ण ऑपरेशनल स्वतंत्रता" दी है.
भारत ने उठाए सख्त कदम
हालांकि, हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए, जैसे, सिंधु जल संधि निलंबित, वीजा रद्द, हवाई क्षेत्र बंद और राजनयिक संबंध घटाए. जवाब में पाकिस्तान ने भी शिमला समझौते को निलंबित कर दिया.
Also Read
- India Pakistan Tension: राजस्थान में इंटरनेशनल बॉर्डर से पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर, BSF ने की बड़ी कार्रवाई
- LOC Firing: पहलगाम हमले के बाद सीमा पर तनाव चरम पर, पाकिस्तान ने 10वें दिन भी तोड़ा सीजफायर; फायरिंग से गांवों में दहशत
- ट्रंप से भिड़ गए अरबपति बफेट, ट्रैरिफ नीति को बताया ‘बड़ी गलती’, कहा- व्यापार को युद्ध का हथियार ना बनाएं राष्ट्रपति