आग की ऊंची लपटें, धुएं का गुबार... वेनेजुएला में जोरदार धमाकों से फैली दहशत; खौफनाक Video वायरल

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार तड़के कई जोरदार धमाके हुए, जिससे धुआं उठा और बिजली गुल हो गई. सरकार ने अमेरिका पर सैन्य हमले का आरोप लगाया.

X @ BNO News Live
Princy Sharma

नई दिल्ली: शनिवार तड़के वेनेजुएला की राजधानी काराकास में जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद दहशत फैल गई. वीडियो में रात के आसमान में धुआं और रोशनी की चमक दिखाई दी. धमाकों की खबर स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 2:00 बजे (06:00 GMT) मिली और इसके साथ ही ऊपर से उड़ते हवाई जहाज जैसी आवाजें भी सुनाई दीं. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब वेनेजुएला और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच तनाव बहुत ज्यादा है.

रिपोर्ट के अनुसार, काराकास में मौजूद पत्रकारों ने कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनी, जिससे लोग नींद से जाग गए. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो में लोग चिल्लाते हुए, हवा में धुआं उठते हुए और दूर रोशनी की चमक दिखाई दे रही थी. डर के मारे कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और यह समझने की कोशिश करने लगे कि क्या हो रहा है.

नौसेना टास्क फोर्स  तैनात 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों के कारण इस घटना ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है. हाल के हफ्तों में, ट्रंप ने 
चेतावनी दी है कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस क्षेत्र में ड्रग कार्टेल के खिलाफ जमीनी हमले कर सकता है. उन्होंने कैरिबियन में एक अमेरिकी नौसेना टास्क फोर्स भी तैनात की है, जिससे वेनेजुएला के पास सैन्य मौजूदगी बढ़ गई है. अगर इसकी पुष्टि होती है, तो यह वेनेजुएला की जमीन पर पहला ज्ञात जमीनी हमला होगा.

अमेरिकी अधिकारियों ने स्वीकार किया कि उन्हें काराकास के ऊपर धमाकों और विमान गतिविधि की रिपोर्टों के बारे में पता था. CBS रिपोर्टर जेनिफर जैकब्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस और पेंटागन ने रॉयटर्स जैसी न्यूज एजेंसियों के कमेंट के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया.