नई दिल्ली: शनिवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकास के आसपास कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, जो विमानों के उड़ने जैसी लग रही थी. ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हमला किया गया है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे अमेरिका द्वारा "गंभीर सैन्य आक्रामकता" बताया है. इस हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. तो आईए जानते हैं इस हमले से जुड़ी दस अहम बातें-
यहां जानिए वेनेजुएला अटैक से जुड़ी दस बातें
- शनिवार तड़के वेनेजुएला की राजधानी काराकास के आसपास कई धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में कई इमारतें जलती हुई दिखाई दे रही थी. बताया जा रहा है कि ये धमाके सुबह 2:00 बजे से शुरू हुए.
- खबरों के अनुसार, धमाके के समय दक्षिणी इलाके की बिजली चली गई थी जिस कारण इलाका काफी प्रभावित हुआ था.
- हमले के बाद सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा राज्यों में भी हमले हुए हैं.
- वेनेजुएला द्वारा एक स्टेटमेंट में कहा गया कि यह संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा की गई "सैन्य आक्रामकता" है जिसे वेनेजुएला अस्वीकार करता है. बता दें वेमेजुएला में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.
- राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "वेनेजुएला, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किए गए इस हमले को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष अस्वीकार करता है.
- अमेरिकी मीडिया रिपोर्टो के अनुसार कहा जा रहा है कि कराकास पर हुए हमलों के पीछे अमेरिकी सेना का हाथ था. कुछ विश्वसनीय समाचार संस्थानों द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर है कि इस हमले में अमेरिकी सेना का हाथ है.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हफ्तों से वेनेजुएला में ड्रग कार्टेल पर जमीनी हमले की धमकी दे रहे थे.
- सितंबर से लेकर अब तक अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर दोनों में कई हमले किए हैं, जिनका निशाना ड्रग्स के तस्कर को बताया जा रहा है.
- ट्रंप ने निकोलस मादुरो पर ड्रग कार्टेल का प्रमुख होने का आरोप लगाया है और कहा है कि वह तस्करी पर नकेल कस रहे हैं.
- मादुरो ने ड्रग्स के व्यापार में किसी भी तरह की सहभागिता से इनकार किया है और कहा है कि वह उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि वेनेजुएला के पास पृथ्वी पर तेल का सबसे बड़ा भंडार है.