महिलाएं सावधान! 'योनी का मांस' खाने वाला बैक्टीरिया ने ली 20 की जान, ऐसे फैलता है संक्रमण

अगर महिलाओं को कठोर सेक्स के दौरान योनी में चोट लगती है, या वो अपनी योनी की सर्जरी कराती हैं तो उन्हें नेक्रोटाइजिंग फेशिआइटिस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है. इसलिए महिलाओं को सेक्स के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए ताकि उन्हें चोट न लगे

Sagar Bhardwaj

ब्रिटेन के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने योनी को प्रभावित करने वाले संक्रमण को लेकर चेतावनी दी है. डॉक्टरों ने नेक्रोटाइजिंग फेशिआइटिस  जिसे मांस खाने वाला रोग कहा जाता है, के बारे में चेतावनी दी है. यह एक दुर्लभ और जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाला संक्रमण हैं. इस संक्रमण के होने के बाद मृत्युदर 50% से अधिक है.

हाल ही में इस संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. जहां पूरे दशक में इस संक्रमण के मात्र 18 मामले सामने आए थे, वहीं 2022 से 2024 के बीच इसके 20 मामले सामने आ चुके हैं.

कैसे फैलता है यह संक्रमण
यह मांस खाने वाला बैक्टीरिया किसी घुले घाव, कट, खरोंच या चोट के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है और फिर यह संक्रमण शरीर में तेजी से फैलता है. यह बैक्टीरिया तेजी से ऊतकों को नष्ट कर देता है और तुरंत उपचार न मिलने पर यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.

महिलाओं को ज्यादा खतरा
अगर महिलाओं को कठोर सेक्स के दौरान योनी में चोट लगती है, या वो अपनी योनी की सर्जरी कराती हैं तो उन्हें नेक्रोटाइजिंग फेशिआइटिस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है. इसलिए महिलाओं को सेक्स के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए ताकि उन्हें चोट न लगे. योनी की सर्जरी के दौरान होने वाले घाव से भी यह बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है.