'सारा दिन कमरे में बंद, असीम मुनीर...', इमरान खान से मुलाकात के बाद बहन ने भाई के लिए क्यों जताई चिंता, देखें वीडियो
अपने भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से मिलने के बाद उज्मा ने दावा किया कि उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
पाकिस्तानी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को इमरान खान की बहन उज्मा खानुम ने अदियाला जेल में उनसे मुलाकात की. इससे पहले इमरान खान के समर्थकों ने उनसे मुलाकात न होने देने की स्थिति में पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही थीं कि इमरान खान को जेल में ही मार दिया गया है.
जो हो रहा उसके पीछे मुनीर का हाथ
अपने भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से मिलने के बाद उज्मा ने दावा किया कि उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने उनकी मौत की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि वह फिलहाल ठीक हैं.
जेल में इमरान से मिलने बाद उन्होंने रिपोर्टरों से कहा कि इमरान खान ठीक हैं और उनकी सेहत भी ठीक है. उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है और उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है.
उज्मा ने आगे कहा, 'इमरान खान ने कहा कि उनका किसी के साथ भी कोई संपर्क नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. वह दुखी हैं और कहा है कि जो भी हो रहा है उसके पीछे मुनीर का हाथ है.'
20 मिनट तक हुई मुलाकात
इमरान और उज्मा की करीब 20 मिनटत तक मुलाकात हुई. जेल से बाहर आकर उज्मा ने बताया कि इमरान खान काफी गुस्से में हैं. उन्होंने कहा कि असीम मुनीर उन्हें पूरे दिन कमरे में बंद रखता है और किसी से भी उन्हें मिलने नहीं दिया जाता, वे बहुत परेशान है.
बता दें कि अदियाला जेल के बाहर पिछले हफ्ते से तनाव चल रहा था. अफवाह थी कि इमरान खान को जेल के अंदर मार दिया गया है, इसके बाद भारी संख्या में इमरान खान के समर्थक जेल के बार जमा हो गए है.
मंगलवार को क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के समर्थकों ने बड़े विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी जिसके बाद सरकार दौर मुनीर की सेना दबाव में आ गई और उन्होंने इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने दिया. हालांकि केवल एक सदस्य को ही इमरान से मिलने की अनुमति थी.
क्यों जेल में बंद हैं इमरान खान
इमरान खान 2023 से जेल में बंद हैं. भ्रष्टाचार मामले में उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई है जिसमें सरकारी गिफ्ट बेचने और सरकारी जानकारी लीक करने जैसे आरोप हैं.