कैरिबियन सागर में बढ़ता US का दबदबा, 3 दिन में तीसरा तेल टैंकर रोका, जारी किया वीडियो
अमेरिकी सेना ने कैरिबियन सागर में पांचवां टैंकर Olina जब्त किया है. यह कार्रवाई वेनेजुएला से जुड़ी प्रतिबंधित तेल खेपों को रोकने के अमेरिकी अभियान का हिस्सा है. मिस्टर ट्रंप प्रशासन सख्ती बरत रहा है.
नई दिल्ली: यूएस सेना ने कैरिबियन सागर में फिर एक तेल टैंकर को जब्त किया है, जो प्रतिबंधित वेनेजुएला-संबंधित तेल ले जा रहा था. Olina नामक यह जहाज संयुक्त राज्य के पिछले प्रतिबंधों के तहत जांच में है और इसे बिना किसी बड़े संघर्ष के नियंत्रण में लिया गया. अमेरिका का दावा है कि ये कदम अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करते हुए अपराधियों के लिए कोई सुरक्षित आश्रय नहीं छोड़ेंगे. यह पांचवीं ऐसी कार्रवाई है, जो वेनेजुएला के कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय वितरण को नियंत्रित करने के प्रयास में की गई है.
अमेरिकी साउथर्न कमांड ने बताया कि Olina टैंकर को कैरिबियन सागर में जब्त किया गया है. इस अभियान में यूएस मैरिन्स और नेवी के जवान शामिल थे. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार जहाज बिना किसी बड़ी टकराहट के नियंत्रण में लिया गया. यह कार्रवाई वेनेजुएला से प्रतिबंधित कच्चे तेल के सफर को रोकने के व्यापक अभियान का हिस्सा है.
प्रतिबंधित तेल और 'घोस्ट फ्लीट'
होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि Olina एक संदिग्ध 'घोस्ट फ्लीट' का हिस्सा थी, जो प्रतिबंधित तेल को ले जा रही थी. ऐसी समुद्री नावें अक्सर अनुचित पंजीकरण या झूठे झंडे का उपयोग कर पकड़ से बचने की कोशिश करती हैं. नोएम ने स्पष्ट कहा कि ये कदम दुनिया भर के अपराधियों के लिए चेतावनी हैं.
अमेरिका का विधिक रुख
नोएम ने बताया कि इस अभियान में रक्षा, विदेश और न्याय मंत्रालयों के साथ मिलकर सभी कदम कानून के तहत उठाए गए. उन्होंने जोर देकर कहा कि घोस्ट फ्लीट” न्याय से नहीं भाग पाएगी. यूएस कोस्ट गार्ड और सैन्य बल इस तरह की नावों को जब्त करते रहेंगे, यह सुनिश्चित करने के लिए कि अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन हो.
अभियान का पृष्ठभूमि
Olina पांचवां ऐसा टैंकर है जिसे अमेरिकी सेना ने जब्त किया है. पिछले दिनों M Sophia और रूस के झंडे वाले Marinera जैसे तेल टैंकरों को भी नियंत्रित किया गया. इन्हें भी प्रतिबंधित तेल से जोड़ा गया था या प्रतिबंधों को चकमा देने की कोशिश में देखा गया. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इस अभियान से तेल की अवैध खेपों और उससे जुड़े वित्तीय स्रोतों को काटने में मदद मिलेगी.
वैश्विक राजनीति और प्रतिक्रिया
इन जब्ती कार्रवाइयों के दौरान अमेरिका का दायरा कैरिबियन सागर से बढ़कर अटलांटिक तक फैल चुका है, जिससे रूस समेत कई देशों ने आपत्ति जताई है. रूस ने पहले Marinera जब्ती को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था. वहीं, वेनेजुएला के तेल निर्यात पर यह प्रतिबंध और जब्ती देश की अर्थव्यवस्था के लिए चुनौतियां पैदा कर रहे हैं.