'ये मेरी लास्ट वार्निंग है, अब और नहीं! हमास के सामने ट्रंप ने रखी शर्तें और दे डाली चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा कि इजरायलियों ने उनकी शर्तें स्वीकार कर ली हैं और अब समय आ गया है कि हमास भी ऐसा ही करे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (7 सितंबर) को फलस्तीनी उग्रवादी समूह हमास को "अंतिम चेतावनी" जारी की, जिसमें उन्होंने गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते को मानने के लिए राजी हो जाना चाहिए. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, "इजरायल ने मेरी शर्तों को मान लिया है. ऐसे में अब समय आ गया है कि हमास भी इसे स्वीकार करे." उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमास को समझौता न स्वीकार करने के परिणामों के बारे में चेतावनी दी है. यह मेरी अंतिम चेतावनी है, इसके बाद कोई और चेतावनी नहीं होगी!"
इस बीच मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा में एक समझौता जल्द होने वाला है. ट्रंप ने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि हम बहुत जल्द गाजा में एक समझौते तक पहुंच जाएंगे. यह एक जटिल समस्या है... मुझे विश्वास है कि हम सभी बंधकों को रिहा करा लेंगे." उन्होंने यह भी कहा कि गाजा युद्ध एक ऐसी समस्या है, जिसे "हम मध्य पूर्व, इजरायल और सभी के लिए हल करना चाहते हैं."
ट्रंप का नया युद्धविराम प्रस्ताव
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इजरायल के एन12 न्यूज के हवाले से बताया कि ट्रम्प ने शनिवार को हमास के सामने एक नया युद्धविराम प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव के तहत, हमास को युद्धविराम के पहले दिन सभी 48 शेष बंधकों को रिहा करना होगा, जिसके बदले इजरायल में कैद हजारों फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा. इसके बाद गाजा में युद्धविराम के दौरान युद्ध को खत्म करने पर बातचीत होगी. एक इजरायली अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि इजरायल ट्रंप के प्रस्ताव पर "गंभीरता से विचार" कर रहा है, लेकिन उन्होंने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी.
इजरायल और हमास के बीच तनाव
रविवार को, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने यरुशलम में अपने डेनिश समकक्ष के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि हमास बंधकों को रिहा कर दे और अपने हथियार डाल दे, तो गाजा में युद्ध समाप्त हो सकता है. यह बयान हमास की उस लंबे समय से चली आ रही मांग के एक दिन बाद आया, जिसमें उसने कहा था कि यदि इजरायल युद्ध समाप्त करने और गाजा सिटी से अपनी सेना हटाने पर सहमत होता है, तो वह सभी बंधकों को रिहा कर देगा