Trump Zukerberg Joke: 'राजनीतिक जीवन की शुरुआत', ट्रंप ने मार्क जुकरबर्ग की ली चुटकी, मेटा सीईओ ने दिया ऐसा जवाब
Trump Zukerberg Joke: ट्रंप ने खुद जवाब देते हुए कहा कि ब्रिटेन में इस समय काफी सख्त फैसले हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी बातचीत की है.
Trump Zukerberg Joke: व्हाइट हाउस में आयोजित एक डिनर के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेसबुक के संस्थापक व मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बीच मजाकिया बातचीत चर्चा में आ गई. गुरुवार शाम को ट्रंप ने तकनीकी कंपनियों के बड़े अधिकारियों के साथ एक खास डिनर रखा था. इसी दौरान जब पत्रकारों ने जुकरबर्ग से ब्रिटेन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल किया, तो ट्रंप ने मजाक में कहा-'ये आपके राजनीतिक जीवन की शुरुआत है.' इस पर जुकरबर्ग ने हंसते हुए साफ कहा-'नहीं, ऐसा नहीं है.'
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग ने मजाक में कहा कि वह इस सवाल का जवाब देने के लिए 'तैयार नहीं' थे. ट्रंप ने हंसते हुए कहा -'वह मेरी ओर देखकर मानो पूछ रहे थे कि ये सवाल मुझे कैसे मिल गया?'
ब्रिटेन पर ट्रंप की टिप्पणी
ट्रंप ने खुद जवाब देते हुए कहा कि ब्रिटेन में इस समय काफी सख्त फैसले हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी बातचीत की है.
खास डिनर से मस्क गायब
ट्रंप ने इस डिनर में तकनीकी नेताओं के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च और कंपनियों के निवेश पर चर्चा की. लेकिन खास बात ये रही कि एलन मस्क इस सूची में शामिल नहीं थे. कभी ट्रंप के करीबी रहे मस्क का इस साल की शुरुआत में उनसे रिश्ता खराब हो गया था.
600 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा मेटा
मार्क जुकरबर्ग डिनर मीटिंग में ट्रंप के बगल में बैठे थे. जुकरबर्ग ने डिनर पर बुलाने के लिए ट्रंप को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि हम यहां 2028 तक 600 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं. इस दौरान कई टेक दिग्गज ट्रंप की तारीफ करते नजर आए. सैम ऑल्टमैन ने तो यहां तक कह दिया कि दुनिया में अब हम सबसे आगे बढ़ने जा रहे हैं. यह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था.
मीटिंग में ट्रंप के पूर्व सहयोगी एलन मस्क मौजूद नहीं थे. बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक ट्रंप ने मस्क को न्यौता भिजवाया था, लेकिन मस्क ने मीटिंग में अपना एक प्रतिनिधि भेज दिया. वहीं डिनर मीटिंग को ट्रंप ने सफल बताया. यह एआई के दौर में टेक कंपनियों के कामकाज को लेकर एक सामान्य बैठक बुलाई गई थी.
और पढ़ें
- ट्रंप ने डिनर पार्टी के नाम पर टेक कंपनियों से मांगी इन्वेस्टमेंट! एलन मस्क रहे नदारद
- Venezuela Fighter Jets: अमेरिका का खौफ खत्म! यूएस युद्धपोत के सीर पर नाचते रहे वेनेजुएला के F-16 फाइटर जेट, जानिए पूरा मामला
- Asim Munir: इमरान खान की वापसी इंपॉसिबल! आर्मी चीफ असीम मुनीर का सीक्रेट प्लान रेडी, 2030 तक पाकिस्तान का सत्ता मैप तैयार