'मैं दुनिया में नहीं रहा...', मौत की अफवाह को लेकर अमेरिकी प्रेस से नाराज हुए थे ट्रंप, Video में देखें कैसे मारा ताना
सोशल मीडिया पर फैली डोनाल्ड ट्रंप की मौत की अफवाहों पर खुद ट्रंप ने सफाई दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लगातार आठ दिन मीडिया से बात करने के बाद जैसे ही एक दिन रुका, अफवाह उड़ गई कि वह बीमार या मृत हैं. ट्रंप ने तीन घंटे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अफवाहें खारिज कीं.
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की मृत्यु की अफवाहें अक्सर सोशल मीडिया पर फैलती रहती हैं, जिससे उनकी सेहत और गतिविधियों को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है. इस अफवाहों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह मृत्यु अफवाहों को खारीज करते हुए दिखाई दे रहे है.
हाल ही में, डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने लगातार आठ दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन एक दिन छोड़ने के बाद अफवाह फैल गई कि वे बीमार हैं या दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने तीन घंटे की प्रेस कॉन्फ्रेंस देकर इन अफवाहों को खारिज किया. यह वीडियो एक्स पर @umashankarsingh ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है.
भारत-अमेरिका के रिश्ते
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती के बारे बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोस्ती दोहराते हुए बयान साझा किया. ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत और खास हैं. उन्होंने माना कि कुछ नीतियों पर उनकी नाराजगी है, खासकर भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर, लेकिन इसका असर दोनों देशों के संबंधों पर नहीं पड़ेगा.
ट्रंप ने दिलाया भरोसा
ट्रंप ने कहा कि वैश्विक साझेदारों के बीच मतभेद आम बात है और यह केवल क्षणिक तनाव है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि रिश्ते मजबूत रहेंगे. साथ ही, उन्होंने व्यापार वार्ता को सकारात्मक बताते हुए निष्पक्ष सौदों का भरोसा दिया और यूरोपीय यूनियन द्वारा गूगल पर लगाए गए जुर्माने पर भी नाखुशी जताई.
और पढ़ें
- Gurugram Metro Project: गुरुग्राम ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा! 27 नए मेट्रो स्टेशन से दिल्ली-नोएडा कनेक्टिविटी भी होगी सुपरफास्ट, चेक करें फुल रूट
- राष्ट्रपति ट्रंप के यू-टर्न पर PM मोदी ने दिया जवाब, कहा- संबंधों और भावनाओं का समर्थन करते हैं...
- Jaipur Building Collapse: जयपुर में चार मंजिला हवेली ढही! पिता-बेटी की दर्दनाक मौत, मलबे से चीखें सुनकर कांप उठा इलाका