menu-icon
India Daily

पूर्वी प्रशांत में अमेरिका का सैन्य हमला, ड्रग तस्करों की नौकाओं पर की कार्रवाई, 14 की मौत

अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत महासागर में तीन नौका हमले कर 14 लोगों को मार गिराया है. रक्षा मंत्री पीट हगसेथ ने बताया कि ये नौकाएं मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थीं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
us attack india daily
Courtesy: social media

नई दिल्ली: वॉशिंगटन से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हगसेथ ने मंगलवार को खुलासा किया कि अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत महासागर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नौकाओं पर हवाई हमले किए हैं. 

सोमवार को हुए इन हमलों में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जीवित बचा है. यह अभियान अमेरिका की समुद्री सुरक्षा नीति में एक बड़ा और तेज कदम माना जा रहा है.

पूर्वी प्रशांत में अमेरिकी हमलों में 14 तस्कर ढेर

अमेरिकी रक्षा मंत्री हगसेथ के अनुसार, सोमवार को पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में तीन संदिग्ध नौकाओं पर निशाना साधा गया. ये नौकाएं लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए जानी जाती थीं. हगसेथ ने बताया कि यह अभियान कई हफ्तों की निगरानी के बाद चलाया गया और इसका उद्देश्य तस्करी नेटवर्क को जड़ से खत्म करना था.

समुद्री हमलों में तेजी की पुष्टि

पीट हगसेथ ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर में शुरू हुई यह समुद्री कार्रवाई अब तेज हो गई है. पहले ये हमले कई सप्ताह के अंतराल पर किए जा रहे थे, लेकिन सोमवार को पहली बार एक ही दिन में तीन अलग-अलग हमले किए गए. हगसेथ ने इसे 'मिशन की नई गति' बताया.

मेक्सिको ने बचाया एकमात्र जीवित व्यक्ति

हमले के बाद केवल एक व्यक्ति जीवित पाया गया, जिसे मेक्सिको के खोज और बचाव अधिकारियों ने अपने नियंत्रण में लिया है. अमेरिकी पक्ष ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या उस व्यक्ति को मेक्सिको में ही रखा जाएगा या अमेरिका के हवाले किया जाएगा. अधिकारी फिलहाल उसकी पहचान और भूमिका की जांच कर रहे हैं.

अक्टूबर में भी हुई थी इसी तरह की कार्रवाई

अक्टूबर की शुरुआत में हुई एक अलग घटना में अमेरिकी नौसेना ने दो लोगों को बचाया था. वे भी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी नौकाओं से थे. उन्हें बाद में क्रमशः कोलंबिया और इक्वाडोर भेज दिया गया था. यह दर्शाता है कि अमेरिका अब मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ क्षेत्रीय सहयोग पर जोर दे रहा है.

प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाई गई निगरानी और कार्रवाई

अमेरिका के रक्षा विभाग का मानना है कि प्रशांत महासागर के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है. इसीलिए अब अमेरिकी नौसेना ने इन इलाकों में निगरानी और कार्रवाई दोनों बढ़ा दी हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, यह अभियान आने वाले महीनों में और व्यापक हो सकता है.