कोविड-19 वैक्सीन पर FDA की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अमेरिका में गई 10 बच्चों की जान
अमेरिका की FDA ने एक आंतरिक समीक्षा में दावा किया है कि कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम 10 बच्चों की मौत हुई है. इन मौतों को मायोकार्डिटिस से जोड़ा गया है.
नई दिल्ली: अमेरिका में कोविड वैक्सीन को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. U.S. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर मार्टी मकारी ने शनिवार को कहा कि डेटा से पता चला है कि COVID-19 वैक्सीनेशन शॉट्स की वजह से 10 बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि यह डेटा बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान इकट्ठा किया गया था... हम यह जानकारी देने जा रहे हैं कि उन मामलों का रिव्यू किया गया था.
एफडीए के चीफ मेडिकल और साइंटिफिक अफसर विनय प्रसाद ने एक मेमो के माध्यम से बताया है कि कम से कम 10 बच्चों की मौत कोविड वैक्सीन लगने के बाद हुई है. यह दावा एक आंतरिक समीक्षा के आधार पर किया गया है जिसमें 2021 से 2024 के बीच बच्चों की मौत के 96 मामलों की जांच की गई थी. उन्होंने कहा कि इन मामलों में 10 मौतें वैक्सीनेशन से सीधे तौर पर जुड़ी हुई लगती हैं.
अमेरिकी FDA ने क्या बताया?
यह पहली बार है जब अमेरिकी FDA ने स्वीकार किया है कि बच्चों की मौत कोविड वैक्सीन से हुई हो सकती है. यह बयान स्वास्थ्य जगत में एक बड़ी बहस का विषय बन गया है. मेमो में बताया गया कि जिन बच्चों की मौत हुई, उनकी उम्र, स्वास्थ्य इतिहास या वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
समीक्षा में और क्या आया सामने?
समीक्षा में यह भी सामने आया कि मौत का एक प्रमुख कारण मायोकार्डिटिस यानी दिल की सूजन हो सकती है. इस स्थिति में दिल की मांसपेशियों में जलन या सूजन आ जाती है जो गंभीर मामलों में जानलेवा साबित हो सकती है. प्रसाद ने कहा कि 7 से 17 साल की उम्र वाले बच्चों की मौत से जुड़े ये मामले बेहद संवेदनशील हैं और इन्हें पढ़ना भी मुश्किल होता है.
उन्होंने और क्या बताया?
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वैक्सीन की निगरानी प्रणाली को और मजबूत करने की जरूरत है. यह समीक्षा अभी तक किसी वैज्ञानिक जर्नल में प्रकाशित नहीं हुई है और इसे पीयर रिव्यू भी नहीं किया गया है. एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि इस समीक्षा के निष्कर्ष किसी भी मेडिकल जर्नल में प्रकाशित नहीं हुए हैं.
विशेषज्ञों ने क्या बताया?
इससे विशेषज्ञों के बीच बहस और तेज हो गई है. इस बीच सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की वैक्सीन कमेटी अगले सप्ताह इस मुद्दे पर बैठक करेगी. दूसरी तरफ, अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर ने कोविड वैक्सीन नीति में बड़ा बदलाव किया है.
उन्होंने फैसला किया है कि वैक्सीन अब मुख्य रूप से 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और उन लोगों को दी जाएगी जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है.