नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के साथ मिलकर एक नया 28 बिंदु वाला शांति प्रस्ताव तैयार कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा काम गुप्त रूप से चल रहा है और इसकी जानकारी अमेरिका तथा रूस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है. बताया जा रहा है कि यह योजना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 बिंदु वाले गाजा शांति प्रस्ताव से प्रेरित है.
ट्रंप प्रशासन इस मसौदे को जल्द अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है और इसे एक बड़े समाधान के रूप में देखा जा रहा है. एक शीर्ष रूसी अधिकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप इस योजना को लेकर काफी आशावादी हैं. यह शांति योजना चार मुख्य हिस्सों पर आधारित होगी जिनमें यूक्रेन में शांति, सुरक्षा की गारंटी, यूरोप में दीर्घकालिक सुरक्षा व्यवस्था और अमेरिका के रूस तथा यूक्रेन के साथ भविष्य के संबंध शामिल हैं.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि योजना रूस के पूर्वी यूक्रेन पर नियंत्रण वाले विवादित इलाकों जैसे प्रमुख मुद्दों से कैसे निपटेगी. यह बिंदु इस मसले की सबसे गंभीर चुनौती माना जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार इस शांति योजना का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी अमेरिका के विशेष दूत फॉर पीस मिशन्स स्टीव विटकॉफ को दी गई है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि विटकॉफ ने इस प्रस्ताव पर रूसी दूत किरील दिमित्रिव के साथ विस्तृत बातचीत की है.
दिमित्रिव ने बताया कि 24 से 26 अक्टूबर के बीच मियामी में वह तीन दिनों तक विटकॉफ और ट्रंप प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बैठकों में शामिल रहे. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि रूस की चिंताओं को सही ढंग से सुना जा रहा है और यही वजह है कि इस बार समझौते की संभावना अधिक लगती है.
दिमित्रिव के अनुसार यह योजना केवल यूक्रेन युद्ध तक सीमित नहीं है बल्कि रूस की सुरक्षा चिंताओं और यूरोप में स्थायी सुरक्षा ढांचे को भी शामिल करती है. उन्होंने कहा कि यह एक व्यापक ढांचा है जो यूरोप में लंबे समय तक शांति और सुरक्षा को स्थापित करने पर केंद्रित है. इसी बीच एक यूक्रेनी अधिकारी ने पुष्टि की कि यूक्रेन भी इस योजना से अवगत है क्योंकि विटकॉफ ने हाल ही में जेलेंस्की के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रुस्तम उमरोव से भी इस मुद्दे पर बातचीत की है.
अमेरिकी अधिकारियों ने यह भी बताया कि यूरोपीय देशों को इस नए प्रस्ताव के बारे में जानकारी देना शुरू कर दी गई है. यह पूरा प्रयास ऐसे समय में हो रहा है जब अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से कोई ठोस परिणाम नहीं निकला था. अब ट्रंप प्रशासन इस नई योजना को यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की एक संभावित कोशिश के रूप में आगे बढ़ा रहा है.