AQI

Ukraine Use Dragon Drones: आग उगलने वाले 'हथियार' से रूसी सेना को टारगेट कर रहा यूक्रेन, जानें आखिर क्या है 'ड्रैगन ड्रोन'?

Ukraine Use Dragon Drones: पिछले कुछ महीनों में ड्रोन हमलों के जरिए यूक्रेनी सेना ने रूसी सेना का काफी नुकसान पहुंचाया है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के रूस नियंत्रित एरिया खार्किव में यूक्रेनी सेना की ओर से रूसी सेना पर 'ड्रैगन' ड्रोन से हमला किया गया. ये ड्रैगन ड्रोन रूसी सैनिकों पर आग बरसाता है. आइए जानते हैं कि आखिर ये क्या है?

X Post
India Daily Live

Ukraine Use Dragon Drones: सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में यूक्रेन के ड्रोन को दुश्मन के ठिकानों पर पिघले हुए थर्माइट से हमला करते हुए दिखाया गया है, जो 2,000 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर जलता है और स्टील को पिघलाने में भी सक्षम है.

रूसी मिलिट्री न्यूज आउटलेट 'ऑपरेशन जेड' ने एक क्लिप के साथ पोस्ट किया, जिसमें एक डिवाइस को पेड़ों के बीच से जलते हुए थर्मामाइट को गिराते हुए दिखाया गया है. कहा गया कि फ्लेमेथ्रोवर ड्रोन का इस्तेमाल यूक्रेनी सैनिकों की ओर से किया जाना शुरू हो गया है.

यूक्रेनी न्यूज साइट डिफेंस एक्सप्रेस ने बताया कि आग बरसाने वाले ड्रोन का फुटेज यूक्रेन के ज़ापोरीज्जिया के दक्षिणी क्षेत्र में प्रादेशिक रक्षा बलों की 108वीं सेपरेट ब्रिगेड से प्राप्त हुई थी. आग उगलने वाले ड्रोन का यूज रूसी सैनिकों को खदेड़ने के लिए किया जा रहा था.