New Year 2026

व्लादिमीर पुतिन के घर पर यूक्रेन ने किया ड्रोन हमला? डोनाल्ड ट्रंप की रिपोर्ट में हुआ खुलासा!

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को यूक्रेन द्वारा पुतिन के घर पर हमले का आरोप लगाया था. हालांकि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा किए गए जांच में बड़ा खुलासे की बात कही गई है.

X ( @SlavFreeSpirit, @joni_askola, @DidDTrumpDie)
Shanu Sharma

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच कुछ सालों से तनाव का माहौल है. रूस की ओर से सोमवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर यूक्रेन द्वारा हमला करने का आरोप लगाया गया. जिसमें रूस की ओर से यह कहा गया कि मॉस्को स्थित पुतिन के घर पर यूक्रेन ने ताबड़तोड़ 91 ड्रोन हमले किए.

मॉस्को द्वारा लगाए गए इस आरोप से सनसनी मच गई. हालांकि यूक्रेन की ओर से इन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया गया था. अब सामने आ रही एक रिपोर्ट में अमेरिका द्वारा कहा गया कि इस हमले से जुड़ा कोई भी सबूत नहीं मिला है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों को पुतिन के घर पर कोई भी हमले के निशान नहीं मिले हैं. 

अमेरिकी रिपोर्ट ने क्या कहा?

रूस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को CIA द्वारा पुष्टि करने की कोशिश की गई. जिसमें पुतिन के घर पर कोई भी निशान हमले के नहीं मिली है. साथ ही अमेरिकी अधिकारियों ने खुफिया जानकारी भी बटोरी है जिसमें पुतिन के घर पर हमले के कोई भी सबूत नहीं मिले. अमेरिका के इन रिपोर्टों से रूस को झटका लग सकता है. रूस ने दावा किया था कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जान को खतरा है, उनके घर को निशाना बनाया. हालांकि जब हमले किए गए तो समय वो घर पर मौजूद नहीं थे इसलिए उनकी जान बच गई. उन्होंने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही थी. हालांकि अमेरिकी रिपोर्ट उनके इन सभी दावों को गलत बता रही है.

क्या था रूस का आरोप?

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस हमले को लेकर कहा कि यूक्रेन द्वारा किए गए 91 ड्रोन हमले से कोई नुकसान इसलिए नहीं हुआ क्योंकि रूस की मजबूत डिफेंस प्रणाली ने ड्रोन को मार गिराया था. इतना ही नहीं रूसी की ओर से यूक्रेन को धमकी देते हुए कहा गया कि रूस इन हमलों का जवाबी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार रखता है और सही समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा. वहीं बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में संपादकीय शेयर करते हुए यह बताया कि रूस इन आरोपों से यूक्रेन के शांति प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इससे पहले भारत और यूएई समेत कई देशों ने इस हमले की निंदा की थी.