'लेकिन अब देर हो चुकी है...', PM मोदी की चीन यात्रा के बाद ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत पर निकाली भड़ास

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ बहुत कम व्यापार करता है, जबकि भारत अमेरिका को भारी मात्रा में सामान बेचता है. ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत अपने अधिकतर तेल और सैन्य उपकरण रूस से खरीदता है और अमेरिका से बहुत कम लेता है.

web
Kuldeep Sharma

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों पर लगातार बयानबाजी का दौर जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को निशाने पर लिया है.

उन्होंने दावा किया कि भारत अमेरिका को अपने बड़े ग्राहक की तरह देखता है, लेकिन बदले में अमेरिका को बहुत कम व्यापारिक फायदा होता है. यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच टैरिफ और ऊर्जा सहयोग को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है.

ट्रंप ने जताया व्यापारिक असंतोष

ट्रंप ने लिखा कि 'बहुत कम लोग समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत ज्यादा व्यापार करते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो वे हमें भारी मात्रा में सामान बेचते हैं, लेकिन हम उन्हें बेहद कम बेच पाते हैं.' उन्होंने भारत को ‘सबसे बड़ा ग्राहक’ बताकर कहा कि इस असंतुलन से अमेरिकी उद्योगों को नुकसान हो रहा है. ट्रंप ने इस व्यापारिक खाई को भरने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि भारत को पहले ही कदम उठाना चाहिए था.

रूस से भारत की निकटता पर जताई नाराजगी

ट्रंप ने आगे कहा कि भारत अपने अधिकतर तेल और सैन्य उत्पाद रूस से खरीदता है, जबकि अमेरिका से उसकी खरीद बेहद कम है. उन्होंने आरोप लगाया कि अब भारत ने टैरिफ घटाने की पेशकश की है, लेकिन यह बहुत देर से उठाया गया कदम है. ट्रंप का यह बयान न केवल व्यापारिक रिश्तों पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अमेरिका भारत और रूस की साझेदारी से असहज है.